Move navigation app : सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने लांच किया 'मूव' नेविगेशन ऐप, गूगल मैप से होगा ज्यादा फायदेमंद, देखें

Move navigation app : यह एप सड़क हादसों के खतरों से चालक को आगाह करेगी। ऐसा होने से सड़क हादसों में कमी आएगी।
 
भारत के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (Ministry of Roads and Transport) ने एक एनेविगेशन एप लॉन्च किया है जो सड़क हादसों को रोकने में मदद करेगा। यह नेविगेशन आपकी सेफ ड्राविंग के साथ ड्राइवर को अलर्ट करेगा।

 

जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्रालय ने 'मूव' नाम से फ्री-टू-यूज नेविगेशन एप (Move navigation app) लॉन्च किया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह एप सड़क हादसों के खतरों से चालक को आगाह करेगी। ऐसा होने से सड़क हादसों में कमी आएगी। also read : देसी इलेक्ट्रिक बाइक Tork T6X, जो देगी Revolt RV400 को कड़ी टक्कर, लुक है बेहद दमदार, फीचर्स देखें

IIT Madras and Map My India के सहयोग से बनी App

सरकार द्वारा इस एप को आईआईटी मद्रास और डिजिटल टेक कंपनी मैप माई इंडिया के सहयोग से विकसित किया गया। टेस्टिंग के बाद इस लॉन्च कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह एप लोगों के लिए बहुत उपयोगी सहित होने वाली है। बताया गया हे  गूगल मैप से बहतर यह काम कर सकेगा।

 

सड़क पर खतरों से सचेत करेगा

एप डव्लेपर का कहना है कि मूव नेविगेशन एप (MOVE Navigation app) ड्राइवरों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, स्पीड ब्रेकर, तीव्र मोड़, गड्‌ढों, लैंडस्लाइड जोन आदि खतरों को लेकर सचेत करेगा। इससे चालक के सचेत रहने से अचानक होने वाली गलत होना बंद हो जाएगी।7 बताया जा रहा है कि यह सड़क परिवहन मंत्रालय की योजना का हिस्सा है।   also read : Bajaj की यह शानदार बाइक, सिर्फ 7 हजार रुपये में मिल रही, ABS से है लैस और देती है 84 Kmpl का माइलेज

राज्यों ने सड़क दुर्घटनाओं में जीरो मौत होने के समझौते पर किए हस्ताक्षर

जानकारी हो कि सड़क मंत्रालय ने विश्व बैंक की फंडिग के साथ आईआईएटी मद्रास के रिसर्चर द्वारा विकसित डेटा-आधारित सड़क सुरक्षा मॉडल को अपनाया था। जिसमें तय हुआ था कि सभी राज्यों, क्षेत्रीय स्तर की सड़क सुरक्षा व इमरजेंसी प्रतिक्रिया में सुधार के लिए संगठन द्वारा विकसित सड़क दुर्घटना डेटाबेस मॉडल (iRAD) अपनाएंगे। वहीं, राज्यों ने एक समझौत पर साइन किए हैं। जिसमें कहा गया है कि 2030 तक सड़क दुर्घटना के कारण होने वाली मौत को शून्य किया जाएगा। इस लिए सभी रोडमैप तैयार कर रहे हैं।   also read : Ola Electric Scooter की डिलिवरी शुरू, इतनी है Ola S1 मॉडल की कीमत, देखें

 सड़को को और सुरक्षित बनाया जाएगा

MapMyIndia द्वारा विकसित नेविगेशन सर्विसेज ऐप मूव ने 2020 में सरकार की स्व-निहित ऐप इनोवेशन चैलेंज जीता। इस सेवा का उपयोग नागरिकों और अधिकारियों द्वारा दुर्घटनाओं, असुरक्षित क्षेत्रों, सड़कों और यातायात समस्याओं की रिपोर्ट करने और उन्हें मानचित्र पर प्रसारित करने और अन्य उपयोगकर्ताओं की सहायता करने के लिए किया जा सकता है। इसका उपयोग सरकार भविष्य में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए करेगी। इस ऐप के डेटा का विश्लेषण आईआईटी मद्रास और मैप माई इंडिया द्वारा किया जाएगा।

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर परिवहन मंत्रालय है सतर्क

जानकारी हो कि सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सड़क दुर्घटना व वाहन संबंधी सुरक्षा को लेकर सचेत हैं। वह अकसर कार्यक्रमों में वाहन निर्माता कंपनियों को सुरक्षा को लेकर कई बार आदेश दे चुके हैं। जानकारी हो कि अब मंत्रालय ने सभी प्रकार की कारों में फ्रंट एयर बैग और पार्किंग सेंसर को मेंडेटरी कर दिया है।