Honda ने Grazia 125 Repsol Honda Team Edition किया लॉन्च, कई नए और खास फीचर्स हैं स्कूटर में, पूरी डिटेल पढ़ें

Honda Grazia 125 Repsol में कंपनी ने आइडल स्टॉप सिस्टम प्रयोग किया है इसका कार्य है कि अगर स्कूटर कुछ देर के लिए रुकेगा तो इंजन बंद हो जाएगा। वहीं, इसमें स्कूटर स्टार्ट होते समय आवाज ना आए इसके लिए एसीजी स्टार्टर का प्रयोग किया है।
 
Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition  : HMSI लगातार दूसरी कंपनियों को टक्कर दे रही है आज ही कंपनी ने इंडोनेशिया में होंडा CB150X एडवेंचर बाइक को प्रदर्शित किया है। वहीं, अब इंडिया में कंपनी ने Honda Grazia 125 का Repsol Honda Team Edition से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने यह स्पेशल एडिशन के ग्राफिक्स को भी शानदार तरीके से डिजाइन किया है। कंपनी के अनुसार इसमें कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,714 रुपये रखी गई है। कंपनी ने यह लोगों को पंसद आने वाला स्कूटर बताया है।

 

Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी HMSI का उत्पात है। होंडा का भारत में बड़ा बाजार है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में साइलेंट इंजन स्टार्ट(silent engine start), आइडल स्टॉप सिस्टम (idle stop system) जैसे शानदार फीचर्स का प्रयोग किया है जो आपको बहुत फायदा देंगे।

ये है इंजन क्षमता Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition की

कंपनी ने Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition के इंजन में कई हल्क बदलाव किए हैं। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार इसमें 123.97cc, फैन-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, PGM-FI इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो अधिकतम 8.14 बीएचपी की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं, कंपनी ने आइडल स्टॉप सिस्टम प्रयोग किया है इसका कार्य है कि अगर स्कूटर कुछ देर के लिए रुकेगा तो इंजन बंद हो जाएगा। वहीं, इसमें स्कूटर स्टार्ट होते समय आवाज ना आए इसके लिए एसीजी स्टार्टर का प्रयोग किया है।  यह भी पढ़ें - Honda CB150X : होंडा की नई एडवेंचर टूर बाइक लॉन्च, कीमत बजट में है, फीचर्स और डिटेल देखें

 

Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition: फीचर्स

होंडा ग्रेजिया 125 रेप्सोल होंडा टीम एडिशन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने कुछ बदलाव आपको नजर आएंगे। जैसे कंपनी ने Honda Grazia 125 Repsol में  ब्रेकिंग के लिएअगले पहिये में 190mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक  लगाया है।  वहीं, कंपनी ने स्कूटर में एलईडी डीसी हेडलैंप (LED DC headlamps), एलईडी पोजिशन लैंप (LED position lamps)और माइलेज इंडिकेटर्स (mileage indicators) दिया है। वहीं, कंपनी ने इसमें  इंटीग्रेटेड पासिंग स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एक्सटर्नल फ्यूल लिड(external fuel lid), मल्टी-फंक्शन स्विच, फ्रंट ग्लव बॉक्स, और इंजन-कट ऑफ के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर (side-stand indicator) जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं।

ये हैं स्पेसीफिकेशन

 Honda Grazia 125 Repsol Honda Grazia 125 Repsol Honda Team Edition एक अंडर-बोन फ्रेम पर आधारित है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन (telescopic front suspension) और रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है। इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायरों के साथ ऑरेंज कलर के अलॉय व्हील लगाए गए हैं, जिनका आकार 12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर है।  Read also : Maruti Suzuki Baleno फेसलिस्ट मॉडल की फोटो हुईं लीक, कई बदलाव सामने आए, आप भी देखें

 

Honda Activa 6G और होंडा डिओ भी हो सकता है लॉन्च

होंडा का भारतीय टूव्हीलर में बड़ा बाजार है। होंडा की सबसे प्रसिद्ध स्कूटर होंडा एक्टिवा है। कंपनी अभी तक इसके कई वेरियंट निकाल चुकी हैं। अब खबर है कि कंपनी टॉप सेलिंग स्कूटर Honda Activa 6G और एक अन्य Honda Dio के भी नए वैरिएंट्स को बाजार में उतारने वाली है। खबर है कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने दिल्ली आरटीओ (Delhi RTO) के पास दाखिल किए गए अप्रूवल सर्टिफिकेट लिया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कंपनी जल्द ही एक्टिवा 6जी और डिओ को लॉन्च कर सकती है।    read also : Toyota E- SUV से उठा पर्दा, दमदार फीचर्स से बाजार पर कब्जा करेगी यह Electric car, लॉन्चिंग जल्द, देखें