Ola electric scooter late delivery : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लेट डिलीवरी से ग्राहक नाराज, 31 दिसंबर तक मात्र 111 स्कूटर ही दिए गए

Ola electric scooter delivery : फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने डेटा साझा किया है।
 
Ola electric scooter delivery : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिलीवरी को लेकर सवाल खड़े हाने लगे हैं। ग्राहक देरी से डिलीवरी मिलने पर नाराज हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक केवल 111 स्कूटर की डिलीवर किए हैं। जिसको लेकर अब कंपनी पर सवाल उठने लगे हैं।

4 राज्यों में 111 स्कूटर ही रजिस्टर्ड

जानकारी के अनुसार फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने डेटा साझा किया है। जिसमें ओला ने 31 दिसंबर तक केवल 4 राज्यों में 111 स्कूटरों की बिक्री की है। डिलीवर किए गए 111 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से 60 कर्नाटक और 25 तमिलनाडु में डिलीवर किये गए हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान में क्रमशः 15 और 11 यूनिट स्कूटरों को पंजीकृत किया गया है। also read : Nissan Magnite : इस सस्ती SUV की कीमत 6 लाख से कम, अभी तक मिल चुकी 77000 से ज्यादा बुकिंग

 दो मॉडल की ही डिलीवरी 

आपको जानकारी हो कि कंपनी ने इन 4 राज्यों में 111 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो डिलीवरी की है उसमें भी केवल दो मॉडल S1 और S1 Pro ही हैं। वहीं, कलर ऑपश्न भी लिमेटेड हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने अभी तक डिलीवरी का डेटा साझा नहीं किया है।

 

90 हजार बुकिंग

डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी द्वारा साझा किए गए डाटा के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर के लिए लगभग 90,000 बुकिंग प्राप्त हुई थी। आपको पता हो कि पिछले हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Ola Electric CEO Bhavish Aggarwal) ने कहा था कि कई राज्यों के लिए सकूटर डिसपेच कर दिए गए हैं। अगले हफ्ते से कई बड़े शहरों में लोगों को ओला स्कूटर मिल जाएंगे। also read : Cyborg Yoda Electric Cruise Bike : देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक से उठा पर्दा, एंटी थेफ़्ट अलार्म, रिमोर्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे

क्वालिटी को लेकर नाराजगी

सोशल मीडिया पर कई ग्राहक जो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ले चुके हैं वह उसकी क्वालिटी पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें डेंट लगी स्कूटी मिली है। कई ने लिखा कि उनके स्कूटर में चार्जिंग, एलसीडी पैनल में गड़बड़ी मिली है। जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई।

ये है Ola electric scooter price

जानकारी के अनुसार कंपनी ने Ola electric scooter के दो मॉडल  S1 और S1 Pro लॉन्च किया था। कंपनी ने Ola S1 की कीमत 1 लाख रुपये और  Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी हुई है। यह कीमतें केंद्र और राज्य सरकारों की सब्सिडी लागू होने के पहले की है। सितंबर में दो दिनों के लिए 499 रुपये से इसकी बुकिंग की गई। 

ये हैं फीचर्स (Ola scooter charging time)

Ola electric scooter में 3.9 kWh की क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पॉवर जेनरेट करता है। ओला स्कूटर की बैटरी को 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज और फास्ट चार्जर से केवल  18 मिनट में ही 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।