कंपनी ने केवल जनवरी महीने में ही बेच डाले इस स्कूटर के 1,43,234 यूनिट, चेक करें स्कूटर में क्या है खास

Honda Activa  की स्कूटर सेगमेंट में 44 प्रतिशत है। सड़क पर दौड़ने वाले स्कूटरों में ज्यादातर एक्टिवा देखा जाता है।
 
Honda Activa का बाजार पर दबदबा साल 2022 में भी कायम है। कंपनी ने जनवरी 2022 में Honda Activa के सेल आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी के अनुसार मात्र 30 दिनों में कंपनी ने 1,43,234 यूनिट की ब्रिकी की है। जो दूसरे स्कूटर के मुकाबले काफी ज्यादा है। होंटा एक्टिवा की स्कूटर सेगमेंट में 44 प्रतिशत है। 

आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा एक शक्तिशाली स्कूटर है, जिसे आम बोलचाल में स्कूटी भी कहा जाता है। यह हमेशा लोगों की च्वाइस रहती है। इस लिए यह सबसे ज्यादा डिमांड में बनी रहती है। Also read : Bajaj Chetak Electric Scooter : बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 20 शहरों में उपलब्ध, मात्र 2 हजार रुपये में करें प्री-बुकिंग, कीमत सहित पूरी डिटेल जानें

 

दिसंबर के मुकाबले ज्यादा सेल

जानकारी के अनुसार Honda Activa ने दिसंबर 2021 के मुकाबले  जनवरी 2022 में ज्यादा सेल की हैं। आंकड़ों के अनुसा कंपनी ने करीब 38,817 स्कूटी की ज्यादा बिक्री की है।

जनवरी 2022 में कंपनी ने बेचे इतने स्कूटर 

कंपनी द्वारा जारी डिटेल के अनुसार होंडा एक्टिवा की जनवरी 2022 में 1,43,234 यूनिट बिक्री की गई है। जो दूसरी कंपनियों की स्कूटियों के मुकाबले कई गुना है। हालांकि हम आपको बता दें कि जनवरी 2022 की सेल जनवरी 2021 के मुकाबले काफी कम है। क्योंकि कंपनी ने जनवरी 2021 में  2,11,660 की बिक्री की थी। कुल मिलाकर इस बार 32 प्रतिशत कम सेल हुई है।  also read : 2022 Tata Nexon EV 300 में आ रही बड़ी बैटरी, जिससे बढ़ जाएगी रेंज, देखें और कौन से बदलाव इस कार को बना रहे खास

44 प्रतिशत हिस्सेदारी

जानकारी के अनुसार स्कूटर सेगमेंट में  Honda Activa करीब 44 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है। जिसके चलते  Honda Activa की सेल सबसे ज्यादा देखी जाती है। जबकि दूसरे स्थान पर टीवीएस ज्यूपीटर आती है। उसकी सेल जनवरी में केवल 43,476 यूनिट ही बेची जा सकी हैं।

ये है Honda Activa ex-showroom price

जानकारी के अनुसार Honda Activa 6G की दिल्ली एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 69,645 रुपये है, जो 71,391 रुपये तक जाती है। वहीं, Honda Activa 125 की शुरुआती कीमत 73,203 रुपये है, जो 80,325 रुपये तक जाती है। Honda Activa का एनिवर्सरी एडिशन 71,145 रुपये से शुरू होकर 72,891 रुपये तक हो जाती है।  also read :  MG Motor ZS का अपग्रेड वेरियंट होने वाला है और भी शानदार, फटाफट फीचर्स चेक करें

दूसरे स्थान पर TVS Jupiter

इसके बाद टीवीएस की जुपिटर (TVS Jupiter) रही है। जनवरी 2022 में 43,476 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 51,952 यूनिट के मुकाबले 16% कम है। इसके बाद तीसरे स्थान पर सुजुकी एक्सेस रही है, जिसकी जनवरी 2022 में 42,148 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 45,475 यूनिट के मुकाबले 7% कम है। दोनों ही स्कूटर की बिक्री करीब समान रही है और हिस्सेदारी भी करीब समान रही है।