UP: BJP जुटी OBC वोटों को साधने में, अयोध्या में पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सम्मेलन, CM योगी भी रहेंगे मौजूद

BJP ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2022 चुनाव में बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार बने इसलिए राम नगरी से चुनाव व संगठन का आगाज करने जा रहे हैं।

 
अयोध्या (Ayodhya) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ा वर्ग मोर्चा के दो दिवसीय सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश के 10 करोड़ के ओबीसी वर्ग को जोड़ने का कार्य शुरू करेगी। राम नगरी अयोध्या में 17 और 18 सितंबर को ओबीसी वर्ग का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी शामिल होंगे। Read Also : भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सपा में होंगे शामिल! मुलायम सिंह से मुलाकात के निकाले जा रहे सियासी मायने

 

रामनगरी में होगा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के माध्यम से एक नारा भी दिया गया है कि 'अब की बार 350 पार, फिर से योगी सरकार।' इस सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरुवार को अयोध्या में बीजेपी की पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अवध प्रांत के 14 जिलों के प्रभारियों के साथ बैठक की। जिसमें 17 और 18 तारीख में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई। Read Also: UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या: राकेश टिकैत ने किया विवादित दावा

 

बीजेपी की ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2022 चुनाव में बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार बने इसलिए राम नगरी से चुनाव व संगठन का आगाज करने जा रहे हैं। अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि ओबीसी मोर्चा 403 विधानसभा में जाएगी जहां पर पिछड़ों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे और प्रदेश के 10 करोड़ ओबीसी वर्ग को भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ेंगे। Read Also : UP: 5 सीएम, 20 जातियों के 20 डिप्टी सीएम, 5 साल तक घरेलू बिजली बिल माफ़; चिकित्सा-शिक्षा फ्री

 

उन्होंने कहा की कोरोनाकाल में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दायित्व का निर्माण किया है और केंद्र और प्रदेश की नीतियों के सहारे ही जनता एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार चाहती है।