UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या: राकेश टिकैत ने किया विवादित दावा

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों से खतरनाक कोई पार्टी नहीं है। यूपी चुनाव को हिंदू मुस्लिम बनाने की कोशिश कर सकती हैं।
 | 
Tikait

whatsapp gif

किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने चौकाने वाला दावा करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले यूपी में भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या करवा सकती हैं। सिरसा पहुंचे टिकैत ने कहा कि यूपी चुनाव को हिंदू मुस्लिम बनाने की कोशिश के लिए ऐसा किया जा सकता है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों से खतरनाक कोई पार्टी नहीं है।  Read Also : UP: 5 सीएम, 20 जातियों के 20 डिप्टी सीएम, 5 साल तक घरेलू बिजली बिल माफ़; चिकित्सा-शिक्षा फ्री

 

advt

'चुनाव से पहले होगी हिन्दू लीडर की हत्या'

राकेश टिकैत हरियाणा (Haryana) के सिरसा में किसान सम्मेलन में हिस्सा लेना पहुंचे थे। राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इनसे बचकर रहना और ये किसी बड़े हिन्दू लीडर की हत्या करवाकर देश में हिन्दू-मुसलमान करके यूपी और उत्तराखंड का चुनाव जीतना चाहते हैं। टिकैत ने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी बनाई थी आज इन लोगों ने उन नेताओं को भी घर में कैद किया हुआ है। टिकैत ने कहा कि इस देश पर 'सरकारी तालिबानियों' का कब्जा हो चुका है। Read ALso : Jio Phone Next की प्री-बुकिंग इसी हफ्ते होगी शुरू, Rs.500 से भी कम देना होगा एडवांस, बाकी पैसा EMI में चुकाएं

 

पंजाब

टिकैत ने कहा कि सरकार के अधिकारियों का कहना है कि जब ये किसान आंदोलन हटाया जाएगा तब 1000 से 1500 लोगों की जान जाएगी। ये सरकार चाहती है कि इस आंदोलन में कत्लेआम हो, हिंदु, सिख, मुसलमान की लड़ाई हो। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्‌टर शुरू से ही इस आंदोलन काे तोड़ने में लगे हैं। वे चाहते हैं कि इस आंदोलन का केंद्र दिल्ली की बजाय हरियाणा बन जाए, इसीलिए हरियाणा में इस तरह की घटनाएं करवाई जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस SDM ने किसानों पर लाठियां चलवाईं उसका चाचा RSS में बड़े ओहदे पर है। इन सरकारी तालिबानियों का पहला कमांडर करनाल में मिल चुका है। अगर ये हमें खालिस्तानी कहेंगे तो हम इनको तालिबानी कहेंगे। Read Also : UP: सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, 120 प्रत्याशियों के नाम फाइनल

 

सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और न ही फसलें दोगुने रेट पर बिकीं। इसके अलावा टिकैत ने सरकारी नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश की बड़ी कंपनियां कर्ज लेकर माफ करवा लेती हैं और फिर वहीं कंपनियां सरकारी संस्थान खरीद लेती हैं। Read ALso : योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री न होते तो मैं लखनऊ के लिए इतना काम न कर पाता : राजनाथ सिंह

 

dr vinit new

टिकैत ने कहा कि अगर कोई किसान कर्ज लेकर न भर पाए तो उसका घर, जमीन तक नीलाम कर दी जाती है। कर्ज दस लाख का है तो भी किसान की 50 लाख की जमीन बेची जाती है, ये किस तरह का कानून है टिकैत ने कहा कि ये नीतियां जहां पर बनती हैं वहां पर कोई भी ट्रैक्टर या हल चलाने वाला नहीं है।

 

उद्योगपति कर रहे सेब की जमाखाेरी

टिकैत ने कहा कि हिमाचल में किसान का सेब 20 से 22 रुपये तक बिक रहा है वहीं बड़े-बड़े गोदाम वाले 100 से 150 रुपये में सेब बेच रहे हैं। हिमाचल में बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने गोदाम बना रखे हैं जो सस्ते में सेब खरीदकर उसमें जमा करते हैं और फिर महंगे रेटों पर आगे बेचते हैं।

 

ortho

राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरह से असम में चाय बागानों के किसानों को उद्योगपतियों ने बर्बाद किया है उसी तरह से अब हिमाचल के किसान बर्बाद होंगे। किसान का गेहूं बिकता है 20 रुपये में और मॉल में आटा 87 रुपये किलो मिलता है। किसान का बाजरा बिकता है 12 रुपये किलो और आटा 60 रुपये किलो मिलता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में गोदाम बनाए जा रहे हैं, उनसे देश के हालात और भी ज्यादा खराब होने वाले हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।