UP Assembly Election 2022: कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए घोषित किया पहला उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस (Congress) पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election) के लिए बिगुल बजाते हुए प्रयागराज (Prayagraj) की शहर उत्तरी सीट पर उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है।

 


UP Assembly Election 2022: कांग्रेस (Congress) पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election) के लिए बिगुल बजा दिया है। पार्टी किसी अन्य राजनीतिक दल से इस बार गठबंधन करेगी या नहीं यह तय करने से पहले ही ने पार्टी अपनी मजबूत दावेदारी वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस ने प्रयागराज (Prayagraj) की शहर उत्तरी सीट पर उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है।

 

अनुग्रह नारायण सिंह को मिला टिकट

पार्टी महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के निर्देश पर पार्टी ने यहां से पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह (Anugrah Narayan Singh) को टिकट दिया है। अनुग्रह नारायण सिंह राहुल गांधी के करीबी है और इस सीट से चार बार विधायक रहे हैं। वह कुछ दिनों पहले तक उत्तराखंड के प्रभारी भी थे। Read Also : राकेश टिकैत के भाइचारे वाले नारे को BSP प्रमुख मायावती ने बनाया चुनावी हथियार, लिखा- अल्लाह हू अकबर और हर-हर महादेव...

 

4 दर्जन सीटों पर मजबूत जनाधार वाले नेताओं के नाम तय

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और यूपी के सह प्रभारी बाजीराव खाण्डे ने यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अनुग्रह नारायण सिंह को प्रयागराज की शहर उत्तरी सीट से उम्मीदवार बनाए की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पार्टी ने चार दर्जन के करीब सीटों पर मजबूत जनाधार वाले नेताओं को चुनाव लड़ाने का फैसला कुछ दिनों पहले ही कर लिया था। ऐसे नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना का नाम भी शामिल है।  वहीं माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही प्रयागराज की तरह बाकी सीटों पर भी नामों का ऐलान करेगी। Read Also : अबॉर्शन कानून के विरोध में अमेरिका में Sex strike, एक्ट्रेस ने कहा- 'सभी महिलाएं पुरुषों के साथ सेक्स कर दें बंद'

 

सरकार को लेकर लोगों में ज़बरदस्त नाराज़गी- अनुग्रह नारायण सिंह

दरअसल पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को लगता है कि पहले से नामों का एलान होने की वजह से उम्मीदवारों के पास प्रचार का अच्छा वक़्त मिल जाएगा। उम्मीदवार बनाए गए अनुग्रह नारायण सिंह का कहना है कि जनता इस बार शहर उत्तरी सीट से लेकर पूरे प्रदेश में बदलाव चाहती है। सरकार को लेकर लोगों में ज़बरदस्त नाराज़गी है। जनता विकल्प के तौर पर प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी की तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है।