अयोध्या में बोले ओवैसी: इस बार यूपी का मुसलमान चुनाव जीतेगा, पिछड़े और दलित हमारे भाई हैं, हम उन्हें टिकट देंगे
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के चलते AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद (Ateek Ahmed) और उनकी पत्नी परवीन को पार्टी में शामिल किया है।
Updated: Sep 7, 2021, 19:37 IST
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी के चलते AIMIM असदुद्दीन ओवैसी (असदुद्दीन ओवैसी ) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद (Ateek Ahmed) और उनकी पत्नी परवीन को पार्टी में शामिल किया है। साथ ही मीडिया को सम्बोधित करते हुए कई बड़े एलान किये हैं। इसके बाद अयोध्या में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि इस बार यूपी का मुसलमान चुनाव जीतेगा। 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर चुके ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों के हालात बदतर हैं। 60 सालों से दूसरों को जिताया है, अब खुद जीतेंगे। हमारी पार्टी के यहां लड़ने से दूसरी पार्टियों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। ओवैसी ने कहा, हम किसी के एजेंडे पर नहीं चलते। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी को हराना है।
सपा, बसपा राजनीति तौर पर अछूत बनाने की कोशिश में लगी
हिंदुओं को टिकट देने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि पिछड़े और दलित हमारे भाई हैं, बिल्कुल टिकट देंगे। ओवैसी ने आगे कहा, हम जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कि सपा और बसपा की तरफ से हमें राजनीति तौर पर अछूत बनाने की कोशिश में लगी हुई है। सपा सरकार में भी मुस्लिम-यादव समीकरण से सरकार और मुख्यमंत्री तो बनाते हैं लेकिन हिस्सेदारी नहीं रह जाती है। मुजफ्फरनगर दंगों के समय भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ही सीएम थे, लेकिन उस वक्त उनकी जुबान बंद थी।
ओवैसी ने आगे कहा, “कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं समाजवादी पार्टी से क्यों नहीं मिलता? मैं उनसे कहता हूं वह यह अखिलेश से पूछें। अगर वह बात करने के लिए तैयार हैं, तो हम बात करेंगे, लेकिन अगर आप (अखिलेश) सोचते हैं, आप मेरे साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे जैसा आप अपनी पार्टी के कुछ मुसलमानों के साथ करते हैं, तो मैं मरना पसंद करूंगा।
AIMIM प्रमुख ने कहा कि सभी मुसलमानों का वोट चाहते हैं पर कोई नहीं चाहता वह आगे बढ़ें। इस बार यूपी का मुसलमान जीतेगा, कब तक हम कभी इन्हें भैया बनाकर, कभी बेटा बनाकर जिताते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टियां नहीं चाहती हैं कि मुसलमान आगे बढ़े। 19 फीसदी मुसलमान इनकी गुलामी करे और अपनी हिस्सेदारी न मांगे। रुदौली में जनसभा के दौरान भी उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हम यूपी में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। पिछले 5 वर्षों में, AIMIM ने अपने संगठन को मजबूत किया है। हमारी कोशिश यूपी में मुस्लिमों को राजनीतिक नेतृत्व देने की है, यदि कोई एक समुदाय है जिसके पास राजनीतिक नेतृत्व/आवाज नहीं है तो वह मुसलमान है।”
झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए एक कमरा आवंटित होने के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी ने यूपी विधानसभा में भी इस तरह की व्यवस्था करने की मांग की है। उनकी इस मांग को लेकर ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “इस पर अखिलेश यादव की राय क्या है? अखिलेश यादव ये बात अपने मुंह से क्यों नहीं बोलते? ये सिर्फ इस तरह की बातें करते हैं।”
अहमदाबाद जेल में बंद है पूर्व बाहुबली सांसद
बाहुबली अतीक अहमद अभी अहमदाबाद की जेल में देवरिया कांड के बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बंद है। उन्हें अब मुख्तार अंसारी की तरह प्रदेश में वापस लाने की तैयारी की जा रही है इसको लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इसको लेकर कोर्ट में एप्लीकेशन देकर अपील भी की जा सकती है। बाहुबली अतीक अहमद का राजनीतिक इतिहास काफी लंबा रहा है। अतीक अभी तक 5 बार विधायक और 1 बार सांसद रह चुके हैं। दो बार समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं और दो बार अपना दल की भी सदस्यता ले चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले सपा से निकाले जाने के बाद अभी वो किसी राजनैतिक दल से नहीं जुड़े हैं। जिसके चलते अब वो अपने परिवार के साथ ओवैसी की पार्टी की सदस्यता ली है।
अखिलेश यादव योगी पर केस चला देते तो आज वे कुछ नहीं कर पाते
ओवैसी ने अपनी क्रांफ्रेंस में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश अपनी सरकार के वक्त योगी पर केस चला देते तो योगी कुछ नहीं कर पाते लेकिन सच्चाई ये है कि कोई नहीं चाहता मुसलमान आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि पार्टियां चाहती हैं कि देश का 19 फीसदी मुसलमान इनकी गुलामी लेकिन हिस्सेदारी न मांगे। Read Also : बदन सिंह की फेसबुक पोस्ट: PM-CM से की ये अपील, लिखा- मैं आत्मसमर्पण करने को तैयार हूं... अगर
आजम खान की सलामती की दुआ
ओवैसी से जब अखिलेश के करीबी रहे आजम खान को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उनके बारे में मैं क्या कहूं। इस वक्त वो जिन हालातों से घिरे हुए हैं। बस ऊपर वाले से दुआ मांगूंगा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं।फैजाबाद विवाद पर ओवैसी: उनके दौरे से पहले लगे पोस्टरों में अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखे जाने पर सवाल पूछा गया तो ओवैसी ने कहा कि अयोध्या जिले का नाम बदला गया है। हमने आज जिस पोस्टर का इस्तेमाल किया है उसमें अयोध्या लिखा है लेकिन विधानसभा सीट का नाम फैजाबाद है। इसलिए फैजाबाद लिखा गया है। Read ALso : BJP झूठे मुद्दों पर सम्मेलन कर रही है, यह दुनिया की सबसे बड़ी झूठी पार्टी : अखिलेश यादव
हमारा DNA टेस्ट करा लें मोहन भागवत
मोहन भागवत के हिंदू मुस्लिम पूर्वज वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि वह चाहें तो हमारा DNA टेस्ट करा लें लेकिन इसी के साथ सबको टेस्ट कराना होगा। उन्होंने कहा कि यही तो हमारी लड़ाई है। लोग संविधान को नहीं मानेंगे लेकिन टेस्ट कराएंगे। Read more : 'अब पार्क और स्मारक नहीं, सिर्फ UP के विकास पर फोकस करूंगी' : बसपा सुप्रीमो मायावती
CM योगी का वार
इधर ओवैसी के आने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दिखाई दिए। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में जब उनसे ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के अयोध्या दौरे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अयोध्या में उनको आने दीजिए, उनकी अपनी विचारधारा है, अपना एजेंडा है। लेकिन वह यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि अब कयामत का दिन कभी नहीं आएगा। अयोध्या, अयोध्या ही रहेगा, उसके कोई नहीं बदल पाएगा।