'अब पार्क और स्मारक नहीं, सिर्फ UP के विकास पर फोकस करूंगी' : बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का समापन किया है। कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुख्यमंत्री बनीं तो पार्क स्मारक बनवाने की जगह केवल प्रदेश के विकास पर फोकस करेंगी।
 | 
mayawati
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां चल रही हैं। बसपा कई माह से अपना ब्राह्मण प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन कर रही थी। मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायवाती ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन (Prabudh Varg Sammelan) का समापन किया। 

 

समापन समारोह को संबोधित करते हुए बसपा(BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने चुनावी शंखनाद  किया वहीं,  वहीं, उन्होंने मंच से एक बड़ा बयान भी दिया। मायावती ने कहा कि वह अब अगर उत्तर प्रदेश की सत्ता में आईं तो पार्क और स्मारक बनवाने के बजाय प्रदेश के विकास पर ही पूरा फोकस रखेंगी। सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कार्यकर्ताओं से हर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी टारगेट दिया।

 

ब्राह्मणों को निराश न करने की बात मायावती कह चुकी हैं और अपनी पार्टी में जान फूंकने की कोशिश करती हुई दिख रही हैं। इसी सिलसिले में एक बड़ा बयान आया, जिसमें मायावती यह मानती हुई साफ नज़र आईं कि मुख्यमंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास को नज़रअंदाज़ करते हुए पार्क और स्मारक बनाने का कदम उठाया था, जो चूक साबित हुई। पढ़ें - बदन सिंह की फेसबुक पोस्ट: PM-CM से की ये अपील, लिखा- मैं आत्मसमर्पण करने को तैयार हूं... अगरबदन सिंह की फेसबुक पोस्ट: PM-CM से की ये अपील, लिखा- मैं आत्मसमर्पण करने को तैयार हूं... अगर।

 

प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन (Prabudh Varg Sammelan) के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने चुनावी शंखनाद तो किया ही, एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका भी दिया। मायावती ने साफ तौर पर कहा कि वह अब अगर उत्तर प्रदेश की सत्ता में आईं तो पार्क और स्मारक बनवाने के बजाय प्रदेश के विकास पर ही पूरा फोकस रखेंगी। पढ़ें - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता आगरा से गिरफ्तार, ब्राह्मण समाज के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी।

 

मायावती ने कार्यक्रम हर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी टारगेट दिया। ब्राह्मणों को निराश न करने की बात मायावती कह चुकी है। कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमों ने अपनी पार्टी का एजेंडा केवल विकास बताया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर पार्टी को बढ़ाने का काम करें।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।