चन्नी को पंजाब का CM बनाने पर भड़कीं मायावती, बोलीं- यह कांग्रेस का चुनावी हथकंड़ा; 2022 मे तो गैर दलित करेगा अगुवाई
मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बसपा और अकाली दल के गठबंधन से घबरा गई है, इसीलिए चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस वाहवाही लूटना चाहती है
Sep 20, 2021, 16:07 IST
Punjab Assembly Election : पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले ही मुख्यमंत्री बदल दिया है। कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री (Punjab New CM) बनाया है। चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में खुद को दलितों का मसीहा बताने वाली बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के इस फैसले को चुनावी हथकंडा बताया है।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बसपा और अकाली दल के गठबंधन से घबरा गई है, इसीलिए चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस वाहवाही लूटना चाहती है, जबकि कांग्रेस आने वाला विधानसभा चुनाव गैर-दलित की अगुवाई में लड़ने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि कांग्रेस को दलितों पर भरोसा ही नहीं है। मायावती ने कांग्रेस के इस फैसले से दलितों को सावधान रहने को कहा है। Read Also : UP Covid Guidelines: योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, प्रदेश में लागू रहेंगे ये नियम
तो नेहरू बाबा साहेब से संविधान भी नहीं बनवाते
मायावती ने कहा कि रजानीतिक दलों को मजबूरी ओर मुसीबत में ही दलित याद आते हैं। उन्होंने कहा कि यदि बाबा साहेब आंबेडकर संविधान न बनाते तो देश में दलित और अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित नहीं होते। उन्होंने कहा कि यदि पं. जवाहर लाल नेहरू के पास कोई काबिल आदमी होता ताे वे कभी भी संविधान बनाने की जिम्मेदारी बाबा साहेब को न देते।
बीजेपी पर भी बरसीं मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बीजेपी भी यूपी में ओबीसी समाज के प्रति प्रेम दिखा रही है, क्योंकि यूपी में कुछ वक्त बाद ही चुनाव होना है। ये पूरा हवाहवाई है, अगर ये सच होता तो केंद्र और बीजेपी की दूसरी सरकारें सरकारी नौकरियों में इन्हें नौकरी दे चुकी होती। अगर ओबीसी के प्रति बीजेपी के मन में ईमानदारी होती, तो ये जातीय जनगणना को स्वीकार कर लिया होता। मायावती ने कहा कि बीजेपी और अन्य सभी जातिवादी पार्टी ओबीसी समुदाय की गिनती करवाने घबरा रही है, जैसे मंडल कमीशन के वक्त में हुआ था।
कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़ेगी चुनाव
दरअसल 18 सितंबर को कांग्रेस हाईकमान ने कैप्टन अमरिंद्र सिंह से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा मांग लिया था। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। हालांकि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस फैसले से खुश नहीं बताए जा रहे हैं। इस पर कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब का अगला सीएम बनाने का फैसला सर्वसम्मति से हुआ। हालांकि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections 2022) उनकी पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की अगुवाई में लड़ेगी। रावत ने कहा, 'हालांकि (राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा) निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी, लेकिन मौजूदा स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत सीएम कैबिनेट के साथ चुनाव लड़ा जाएगा जिसके प्रमुख सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं। '