UP Covid Guidelines: योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, प्रदेश में लागू रहेंगे ये नियम

 UP Covid Guidelines : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने निर्देश दिए हैं।

 | 
yogi

whatsapp gif

UP Covid Guidelines : उत्तरप्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Goverment) के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आगामी त्योहारों को देखते हुए कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने निर्देश दिए हैं। उन्होंने नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी/दशहरा पर्व एवं रामलीला मंचन और चेहल्लुम पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है। Read Also : फेक वैक्सीनेशन कर सरकार बना रही रिकाॅर्ड! मेरठ में भाजपा नेता को 5 बार लगा दिया टीका, 6ठीं डोज की मिली तारीख

 

news shorts

योगी सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि

  • दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो।
  • मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए, उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहे।
  • मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में न्यूनतम व्यक्ति ही शामिल हो।
  • मूर्ति विसर्जन के समय शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के नियमों का पालन अवश्य किया जाए।
  • यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए। 
  • निर्देशों में कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यातायात कदापि बाधित न हो, यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए।
  • बैरियर व पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाए और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
  • जन सुविधाएं यथा बिजली पेयजल एवं साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। Read Also : pTron ने लाॅन्च किए नए TWS ईयरफोन्स, कीमत 999 रुपये से शुरू; हाई-टेक गेमिंग फंक्शन्स के साथ ही बेहतरीन साउंड क्वालिटी

 

ortho

शासन द्वारा जारी निर्देशों में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि त्योहारों के मौके पर सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न होने पाए। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि संवेदनशील क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर भी मोबाइल पेट्रोलिंग कराई जाए।
शासन द्वारा चेहल्लुम के अवसर पर भी कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए और कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए भी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन से अपेक्षा की गई है कि अनुमति इस शर्त के साथ दी जाए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।