UP assembly election : दूसरे चरण लिए BJP की लिस्ट घोषित, बिजनौर से सुचि मौसम चौधरी को फिर मौका, धामपुर से अशोक राणा को टिकट, पूरी लिस्ट यहां देखें

UP assembly election :  चांदपुर से कमलेश सैनी व नूरपुर से सीपी सैनी  को टिकट दिया गया है। इसके अलावा अन्य उम्मीदवार भाजपा ने घोषित कर दिए हैं।
 
UP assembly election : 172 नामों पर चर्चा के बाद भाजपा ने दो चरणों की विधानसभा के लिए 107 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। दूसरे चरण की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

 

जानी के अनुसार नजीबाबाद से कुंवर भारतेंद्र सिंह, नगीना से डॉ. यशवंत सिंह,  बढ़ापुर से सुशांत सिंह, धामपुर से अशोक राणा, नहटौर से ओम कुमार, बिजनौर से सुचि मौसम चौधरी, चांदपुर से कमलेश सैनी व नूरपुर से सीपी सैनी  को टिकट दिया गया है। इसके अलावा अन्य उम्मीदवार भाजपा ने घोषित कर दिए हैं। also read : UP assembly election : भाजपा ने जारी की 2 चरण के 105 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, फटाफट देखें मेरठ के नाम

 उत्तर प्रदेश में दूसरा चरण में 67 सीटों पर मतदान

जानकारी के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान होना है। इन जिलों में  सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं।  also read : UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में चरण अनुसार नामांकन की तारीख से लेकर मतगणना तक की पूरी जानकारी यहां देखें

 

ये है लिस्ट-

10 मार्च को मतदान

पिछले दिनों चुनाव आयोग द्वारा प्रेसवार्ता कर 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान किया था। जिसमें सबसे पहले उत्तर प्रदेश में चुनाव शुरू हो रहा है। यूपी में 7 चरणों में मतदान आयोजित करने की बात कही गई।

  1. पहला चरण 10 फरवरी

  2. दूसरा चरण 14 फरवरी

  3. तीसरा चरण 20 फरवरी

  4. चौथा चरण 23 फरवरी

  5. पांचवा चरण  27 फरवरी

  6. छठा चरण 3 मार्च

  7. सातवां चरण 7 मार्च