UP : बारिश में मनचलों की शर्मनाक हरकत, बाइक पर बैठी महिला को पानी में गिराया, पुलिस अफसरों को फटकार, पूरी चौकी सस्पेंड, 4 हुड़दंगी गिरफ्तार

बुधवार को लखनऊ के गोमती नगर में ताज होटल के पास बने अंडरपास में बारिश के कारण पानी भर गया। कुछ उपद्रवी तत्वों ने वहां से गुजर रहे राहगीरों और वाहनों के साथ गुंडागर्दी और अन्य आपत्तिजनक हरकतें कीं।
 
लखनऊ में बुधवार को बारिश में युवकों द्वारा की गई गुंडागर्दी के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। गोमती नगर इलाके में हुई इस घटना में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने गुंडागर्दी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  READ ALSO:-बिजनौर : "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे", एक शाम रफी के नाम, महान पाश्व गायक स्व. मोहम्मद रफी की 44वीं पुण्यतिथि पर म्यूजिकल शो आयोजन

 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो ताज होटल पुल के नीचे का है। जहां हुड़दंगियों ने सिरोज कैफे में आने-जाने वाले लोगों पर पानी फेंकते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हुड़दंगियों ने एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। उन्होंने एक कार का वाइपर और उसकी लाइट तोड़ दी। वे बाइक से जा रहे लोगों को जबरन गिरा रहे थे। इस दौरान यहां से कुछ लड़कियां भी गुजर रही थीं। बदमाशों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। उन्होंने उन पर पानी फेंका और अभद्र टिप्पणियां कीं। अभद्रता की सारी हदें उस समय पार हो गईं जब एक युवक अपनी बाइक पर एक महिला को बैठाकर जा रहा था। इन युवकों ने न सिर्फ उन दोनों पर पानी फेंका, बल्कि महिला को धक्का देकर नीचे भी गिरा दिया। 

 


गोमती नगर में मामला दर्ज
घटना का संज्ञान लेते हुए गोमती नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए चार अलग-अलग टीमें और क्राइम टीमें बनाई गईं। बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयासों के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनके खिलाफ धारा 191(2), 3(5), 272, 285 और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/उसकी शील भंग करने से संबंधित) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

DCP, ADCP और ACP हटाए गए, पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड
लखनऊ पुलिस ने क्षेत्र में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करते हुए शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय पुलिस उपायुक्त (DCP), अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP), सहायक पुलिस उपायुक्त (ACP) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी और चौकी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत और सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे, चौकी प्रभारी ऋषि विवेक और चौकी पर मौजूद उप निरीक्षक कपिल कुमार, कांस्टेबल धर्मवीर और वीरेंद्र कुमार को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।