बिजनौर : "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे", एक शाम रफी के नाम, महान पाश्व गायक स्व. मोहम्मद रफी की 44वीं पुण्यतिथि पर म्यूजिकल शो आयोजन
बुधवार को सदी के महान पाश्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की 44वीं पुण्यतिथि पर "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" के नाम से एक म्यूजिकल शो हुआ जिसमें कई नामी गायकों ने मंच साझा कर अपने गानों की प्रस्तुति पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Updated: Aug 1, 2024, 12:50 IST
|
खबरीलाल मीडिया, संवाददाता शकील अहमद नूरपुर। सदी के महान पार्श्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की 44वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" नामक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेक प्रसिद्ध गायकों ने मंच साझा किया तथा अपने गीत प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में न केवल मुम्बई के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी, बल्कि बिजनौर व धामपुर के प्रतिभावान गायकों ने भी अपनी आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। READ ALSO:-मेरठ : बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर होंगे बंद, MDA के सर्वे में 66 बेसमेंट अवैध पाए गए, दिल्ली की घटना के बाद एक्शन में....
बुधवार की शाम गोहावर चौराहा स्थित हरि मंगलम रिसोर्ट एंड होटल में प्रसिद्ध पार्श्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिंह बंधु एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 'एक शाम रफी के नाम' में गाए गीतों ने माहौल को सुरीला बना दिया। कार्यक्रम की शुरूआत जब सुरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के शीर्षक गीत तुम मुझे यूं भुला न पाओगे से की तो पूरा हॉल श्रोताओं की तालियों से गूंज उठा।
सुरेन्द्र सिंह ने महिला गायिका अनम आरिफ और अजरा मिर्जा के साथ युगल गीत गाये तो सभी श्रोता झूम उठे। इस कार्यक्रम में मशहूर एंकर, गायक और हंबेस्ट के संस्थापक नजर बिजनौरी ने अपनी आवाज और सदाबहार गीतों और अपनी दमदार शायरी से महफिल में चार चांद लगा दिए। मेलोडी गायक सुरेन्द्र सिंह, पार्श्व गायिका अजरा मिर्जा, गायिका अनम आरिफ, गायक सुनील कुमार आदि ने एकल और युगल गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में रफी साहब के अलग-अलग अंदाज में गाये गीत, कव्वाली, भजन, रोमांटिक गानों की शानदार प्रस्तुति हुई। इस कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर और एंकर नजर बिजनौरी ने किया। जिनकी शायरी और उनके अंदाज ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सुरेन्द्र सिंह के अलावा उनके दो अन्य भाई डॉ. सुधाकर सिंह और पत्रकार (News Nation) सुनील कुमार ने भी अपने गीत प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजपाल सिंह (Chairman Lakshya College) रहे, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बढ़ापुर इंद्रदेव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नूरपुर एमपी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक बिंदल शुगर एंड पेपर मिल चांगीपुर जितेंद्र मलिक रहे। सिंह बंधु एंटरटेनमेंट कंपनी के संस्थापक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य आने वाले समय में अपनी धरती बिजनौर जिले में नए कलाकारों को मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में कई स्थानीय नेता व गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से कई जिलों से लोग सभागार में मौजूद रहे।