OMG! फालूदा आईसक्रीम खाने से पहले देखें ये वीडियो, किशमिश-काजू के बीच निकला कीड़ा; वीडियो हुआ वायरल

Lulu मॉल लखनऊ वायरल वीडियो: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक दुकानदार को फालूदा में स्पर्म मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित लुलु मॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।  अगर आप भी फालूदा खाना पसंद करते हैं तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ें।
 
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फालूदा दुकान की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ के मशहूर लुलु मॉल (Lulu Mall) का है। वीडियो में फालूदा खाने आए लोगों की हालत उस वक्त खराब हो गई जब उन्होंने फालूदा ड्राई फ्रूट्स खाते वक्त कीड़ा देखा।  इसके बाद दुकानदार की हालत भी खराब हो गई, वह लगातार एक ही बात कहता रहा।READ ALSO:-कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है नया बुखार, WHO ने दी चेतावनी, जानें इसके शुरुआती लक्षण....

 

Lulu Mall का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कह रहा है कि आप लोग मॉल में क्या कर रहे हैं? इसे बच्चे भी खा रहे हैं। दरअसल, फालूदा के साथ दिए गए ड्राई फ्रूट्स में कीड़े नजर आ रहे थे। यह सुनकर दुकानदार की हालत खराब हो गई। उसने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया और कहता रहा कि मैं दूसरा बनवा देता हूँ, वीडियो मत बनाना। 

 

 

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने क्या कहा?
एक ने लिखा कि बताओ ये आइसक्रीम वाले लुलु मॉल में कीड़े भी खिला रहे हैं। दूसरे ने लिखा कि लखनऊ के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सो रहे हैं? सबसे पहले उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि अगर ये फालूदा के पैसे ले रहा है और मुफ्त में कीड़े खिला रहा है तो यह गलत है, इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

 

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लुलु मॉल (Lulu Mall) में इन गतिविधियों को देखकर आश्चर्यचकित न हों, हमें पहले से ही इसमें घोटाले का एहसास हो रहा था। दूसरे ने लिखा कि नाम बड़े और दर्शन छोटे! एक अन्य ने लिखा कि लखनऊ खाद्य सुरक्षा विभाग घोर लापरवाही बरत रहा है और लोगों के साथ-साथ बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। इस आइसक्रीम वाले की दुकान बंद होनी चाहिए।