कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है नया बुखार, WHO ने दी चेतावनी, जानें इसके शुरुआती लक्षण....

कोरोना के बाद अब पैरेट फीवर लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। अगर आपके घर में कोई पक्षी है या आप किसी पक्षी के संपर्क में आते हैं तो सावधान हो जाएं। आप इस बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं। जानिए क्या है पैरेट फीवर, इसके लक्षण और बचाव?
 | 
Parrot Fever
अभी लोगों के मन से कोरोना का डर निकला ही नहीं था कि एक और खतरनाक बीमारी का नाम सामने आने लगा। इस बीमारी का नाम 'पैरट फीवर' है। कोरोना ठीक हुआ ही नहीं था कि इस बीमारी के कई मामले सामने आ गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। जानिए क्या है 'पैरट फीवर', और क्या हैं इसके लक्षण और बचाव?READ ALSO:-नई मुसीबत में फंसे बिस बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव, अब यहां की कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, जानें क्या है मामला

 

यूरोप में इन दिनों पैरट फीवर नाम की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है। बताया जा रहा है कि 90 से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। इसे लेकर WHO ने चेतावनी भी जारी की है। 

 


'पैरट फीवर' क्या है?
इस बीमारी को सिटाकोसिस के नाम से भी जाना जाता है। यह एक संभावित गंभीर जीवाणु संक्रमण है जो क्लैमाइडिया सिटासी नामक जीवाणु के कारण होता है। यह संक्रमण मुख्य रूप से पक्षियों, विशेषकर तोते, कबूतर और मुर्गियों को प्रभावित करता है। संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से इंसानों के भी संक्रमित होने का खतरा रहता है। यह बैक्टीरिया लोगों में निमोनिया का कारण बन सकता है। यह संक्रमण इस बैक्टीरिया से संक्रमित तोते की सांस, मल और पंखों से फैल सकता है। जो लोग तोते पालते हैं, पोल्ट्री फार्म रखते हैं या पक्षियों के डॉक्टर हैं उन्हें इस बीमारी का खतरा अधिक होता है।

 

WHO के मुताबिक, 2023 की शुरुआत से ही लोग इस बीमारी से संक्रमित होने लगे थे लेकिन अब इससे लोगों की जान भी जाने लगी है। 

 

'पैरट फीवर' के लक्षण
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह बीमारी पक्षियों से होती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि यह संक्रमण सिर्फ 'पैरट' से ही फैलता है।

 

  • बुखार होना
  • सिरदर्द होना
  • शरीर में ठंड लगना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • खाँसी
  • सांस लेने में परेशानी होना
  • उल्टी, पेट दर्द या दस्त

 

रिपोर्ट के मुताबिक, पैरेट फीवर के लक्षण आमतौर पर हल्के हो सकते हैं और संक्रमण के 14 से 15 दिनों के बाद देखे जा सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर WHO ने तुरंत जांच कराने और इसे सामान्य बुखार न समझने की सलाह दी है क्योंकि ऐसे में मरीज को निमोनिया भी हो सकता है।

 

कई लोगों के मन में यह सवाल भी होता है कि क्या नॉनवेज खाने से भी यह बीमारी फैल सकती है? तो ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि ये बीमारी खाने से नहीं फैल सकती, लेकिन फिर भी सावधान रहना होगा.

 

'पैरट फीवर' से कैसे बचें?
  • अगर आप घर में पक्षी पालने की सोच रहे हैं तो इससे बचें।
  • अगर घर पर पहले से ही पक्षी हैं तो उनसे दूर रहें। उन्हें पिंजरे में रखें और समय-समय पर पिंजरे की सफाई करते रहें, ताकि उनका मल वहां जमा न हो।
  • पिंजरे की सफाई करते समय और पक्षियों को संभालते समय दस्ताने और मास्क पहनें।
  • अगर आप ऐसी जगह काम करते हैं जहां बहुत सारे पक्षी हैं तो सावधान रहें।

 

नोट- यह जानकारी आपके सामान्य ज्ञान के लिए है। कोई चिकित्सीय सलाह नहीं है।  अगर आपको इससे जुड़ा कोई भी लक्षण महसूस हो रहा है तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।