Nana Patekar Slaps फैन : सेल्फी लेने के लिए आया फैन, गुस्सा हुए नाना पाटेकर ने जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो.... 

फिल्म जर्नी की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रही थी। इस दौरान फिल्म में अभिनय कर रहे नाना पाटेकर मौके पर मौजूद थे और सीन के लिए तैयार थे। तभी एक फैन उनके करीब आया और उनके साथ तस्वीर लेने की कोशिश की। हालांकि नाना को ये बात हजम नहीं हुई और उन्होंने फैन को थप्पड़ जड़ दिया।
 
NANAPATEKAR
फिल्म क्रांतिवीर में नाना पाटेकर ने कई लोगों को जो सीख दी वो आज भी लोगों को याद होगी, लेकिन वाराणसी में नाना पाटेकर खुद वो सीख भूल गए। फिल्म क्रांतिवीर में छोटे दिमाग पर मारने से दूसरे लोगो को मना करते थे उसी स्थान पर एक जोर से लगा दिया। दरअसल, फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म जर्नी के लिए वाराणसी में हैं। वह वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया। ये पूरी घटना वहां मौजूद एक शख्स के कैमरे में कैद हो गई। Read also:-AI Pin Device : अतीत की बात हो जाएंगे स्मार्टफोन! अब आया फिक्शन फिल्मों वाला मोबाइल फ़ोन, हथेली बन जाएगी स्क्रीन, कर सकेंगे वीडियो कॉल और सब कुछ

 

हुआ यूं कि फिल्म की शूटिंग दशाश्वमेध घाट की ओर जाने वाली सड़क पर हो रही थी। नाना का शॉट लेना पड़ा. नाना मानसिक रूप से खुद को तैयार कर रहे थे तभी अचानक एक शख्स आया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। इस पर नाना को गुस्सा आ गया और उन्होंने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बाद में क्रू मेंबर ने उस शख्स की गर्दन पकड़ ली और उसे वहां से बाहर फेंक दिया। 

 

 

जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे
गदर 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा अपनी नई फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी आए हैं। फिल्म में संजय मिश्रा और नाना पाटेकर जैसे अनुभवी कलाकार हैं। यह फिल्म एक व्यक्ति की जीवन यात्रा पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा घाट के किनारे फिल्माया जा रहा है। मंगलवार दोपहर इस शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर का गुस्सा इस कदर सातवें आसमान पर पहुंच गया कि उन्होंने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद शूटिंग पर मौजूद सभी लोग देखते रह गए।