सहारनपुर : थार का कहर, स्कूटी और कार को मारी टक्कर, महिला को रोंदा, सामने आया नाबालिग की करतूत का वीडियो

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़के ने घर के बाहर खड़ी महिला को तेज रफ्तार थार गाड़ी से रौंद दिया। गनीमत रही कि इतने भीषण हादसे के बाद भी महिला बाल-बाल बच गई। वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, पीछे से तेज रफ्तार से आ रही थार जीप ने घर के बाहर टहल रही महिला को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
 
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थार ने एक महिला को कुचल दिया। थार ने सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी और एक कार को टक्कर मार दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकलकर थार की तरफ जाने लगे। तभी चालक थार लेकर वहां से भागने लगता है। जल्दबाजी में वहां से भागते समय वह एक महिला को टक्कर मारता है और उसे कुछ दूर तक पहिए के नीचे घसीटता ले जाता है। हालांकि गनीमत रही कि महिला के सड़क पर गिरने पर कार रुक गई, जिससे उसकी जान बच गई। READ ALSO:-Bijnor : रेलवे ट्रैक पर फंसे रेल इंजन को धक्का मारकर चलाते दिखे रेलवे कर्मी, रेलवे फाटक आधे घंटे तक बंद रहा, खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो

 

 

बताया जा रहा है कि थार को एक नाबालिग चला रहा था, जो इसी कॉलोनी का रहने वाला है। उधर, थाना पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।