UP : प्रयागराज महाकुंभ के गीता प्रेस शिविर में लगी भीषण आग, धमाके के साथ फटे सिलेंडर, कई टेंट जलकर हुए खाक

 प्रयागराज में महाकुंभ के सेक्टर 19 में एक टेंट में आग लग गई है। आग भीषण होने के कारण कई टेंट खाली कराए गए हैं। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
 
PRAYAGRAJ
महाकुंभ में झूंसी क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीताप्रेस के शिविर में रविवार दोपहर अचानक एक टेंट में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। एक के बाद एक 200 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। टेंट में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने टेंट से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बताया गया कि लकड़ियों की आग जल रही थी, जिससे आग टेंट तक पहुंच गई। आग की घटना का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है। READ ALSO:-मेरठ : नकली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़, एक कंपाउंडर समेत दो आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद

 

आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरण भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही कई आला अधिकारी भी पहुंच गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने राहत और बचाव कार्य चलाया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में एक व्यक्ति झुलसा है। स्थिति सामान्य है। अफरातफरी का माहौल न बनाएं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। बताया गया कि डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। 

 

 

जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। डीएम ने बताया कि किसी अखाड़े में आग नहीं लगी है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।