UP : कार में हेलमेट नहीं पहना तो लगा 1000 रुपए का जुर्माना, नोएडा पुलिस पीछे पड़ी, कभी NCR गए ही नहीं....

उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक व्यक्ति का करीब पौने दोसो किलोमीटर दूर नोएडा में चालान काटा गया। इसकी वजह बेहद अजीब थी। व्यक्ति ने कार में हेलमेट नहीं पहना था। जी हां, ये मामला सभी को हैरान कर गया है।
 
क्या आपने कभी कार में हेलमेट पहना है? चौंक गए न? आप कहेंगे-ऐसा कैसे संभव है, लेकिन उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक व्यक्ति पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि उसने कार में हेलमेट नहीं पहना था। उत्तर प्रदेश के रामपुर के पत्रकार तुषार सक्सेना ने दावा किया है कि कार चलाते समय हेलमेट न पहनने की वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया है। पत्रकार ने यह भी कहा कि गलत तरीके से काटे गए चालान की शिकायत करने पर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा पुलिस उनसे यह चालान भरने के लिए पीछे पड़ी हुई है।READ ALSO:-होमगार्ड ने थाने में रिश्वत में मांगी गरमा गरम जलेबी, 5 किलो आलू के बाद UP पुलिस में सामने आया नया मामला

 

हेलमेट न पहनने पर कट रहा चालान
दरअसल, पिछले कुछ समय से कार में हेलमेट न पहनने पर लोगों का चालान कट रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 9 महीने पहले तुषार को रामपुर से 188 किलोमीटर दूर गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा जिले की ट्रैफिक पुलिस से 1,000 रुपये का चालान मिला था।

 

फॉलो-अप ईमेल और मैसेज मिला​​​​​​​
इस चालान का कारण कार में हेलमेट न पहनना था। शुरू में उन्हें लगा कि शायद ट्रैफिक पुलिस की किसी गलती की वजह से ऐसा हुआ है। इसलिए उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें फॉलो-अप ईमेल और मैसेज मिला, जिसमें चालान भरने को कहा गया।

 

कभी अपनी कार से NCR नहीं गए
तुषार का दावा है कि वह कभी अपनी कार लेकर एनसीआर (NCR) नहीं गए। इसके बावजूद अगर ऐसा नियम है कि कार के अंदर हेलमेट पहनना अनिवार्य है, तो अधिकारियों को यह लिखित में देना चाहिए। तुषार ने यह भी कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने उनसे कहा है कि अगर चालान नहीं भरा तो उन्हें कोर्ट आना पड़ेगा। उन्हें उम्मीद है कि नोएडा पुलिस उनके खिलाफ दर्ज केस को रद्द कर देगी।

 

पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं
बता दें कि इससे पहले भी कार में हेलमेट न पहनने पर चालान काटे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा के होशियारपुर में एक स्कूल टीचर को बिना हेलमेट के कार चलाने पर 1,000 रुपये का चालान काटा था। बाद में महिला ने दावा किया कि उसके नाम पर किसी भी तरह का कोई दोपहिया वाहन पंजीकृत नहीं है।