होमगार्ड ने थाने में रिश्वत में मांगी गरमा गरम जलेबी, 5 किलो आलू के बाद UP पुलिस में सामने आया नया मामला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक युवक अपना फोन खोने के बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंचा तो थाने में मौजूद होमगार्ड ने प्रार्थना पत्र पर मुहर लगाने के बदले पीड़ित से पुलिस को एक किलो गरमा गरम जलेबी खिलाने की मांग की।
 | 
HAPUR
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। बहादुरगढ़ थाने में एक युवक अपने खोए हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा तो थाने में बैठे होमगार्ड ने प्रार्थना पत्र पर मोहर लगाने के बदले पीड़ित से एक किलो जलेबी पुलिस को खिलाने की मांग कर दी। मोबाइल खोने से हताश और निराश युवक मुंशी की इस मांग को ठुकरा नहीं सका और उसने तुरंत एक किलो गरम जलेबी लाकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में बांट दी।Read also:-UP: फास्ट फूड की दुकान से पैक कराई थी वेज बिरयानी, घर जाकर ग्राहक ने खोला पैकेट तो चक्करा गया दिमाग


ये था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनौर निवासी चंचल कुमार ने बताया कि वह बीती शाम को दवाई लेने के लिए देहरा कुटी गया था। तभी रास्ते में कहीं उसका मोबाइल गुम हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तो वह इसकी शिकायत करने बहादुरगढ़ थाने पहुंचा। इधर, जब उसने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने में बैठे होमगार्ड को शिकायती पत्र दिया तो पहले तो पूरा मामला समझा और फिर पीड़ित से शिकायती पत्र पर मुहर लगाने के बदले थाने के पुलिसकर्मियों को जलेबी खिलाने की मांग की।

 


होमगार्ड ने जलेबी की मांग की
इतना ही नहीं मिठाई की भी खास मांग की गई, गरम जलेबी या बालूशाही। थाने के होमगार्ड की यह मांग सुनकर युवक चंचल कुमार भी दंग रह गया। जब युवक को लगा कि पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाए बिना उसके शिकायती पत्र पर मुहर नहीं लगेगी तो उसने भी तुरंत निर्णय लिया और मिठाई की दुकान से एक किलो गरम जलेबी ले आया।

 KINATIC

जलेबी खाई उसके बाद लगाईं आवेदन पर मुहर
थाने में मिठाई खाने के बाद पुलिस ने युवक के शिकायती पत्र पर मुहर लगाई और उसे घर भेज दिया। थाने में मुंशी द्वारा मुहर लगाने के बदले पीड़ित से मिठाई मांगने की खबर जैसे ही मीडिया के गलियारों में पहुंची तो पूरे जिले में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। इस घटना के बारे में सुनकर और जानकर पुलिस अधिकारी खुद भी हैरान नजर आए।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।