Pod Taxi Noida : नोएडा में चलेगी पॉड टैक्सी, बैठते ही मिलेगा दुबई-लंदन का एहसास, जानें कब से होगी शुरुआत?
नोएडा शहर में पहली बार पॉड टैक्सी चलाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसकी DPR तैयार की जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक पॉड टैक्सी NCR की पहचान बन जाएगी।
Jan 7, 2024, 00:00 IST
नोएडा देश का सबसे बेहतरीन सुविधाओं वाला शहर बनने जा रहा है। अब तक विदेशों में चलने वाली पॉड टैक्सी अब नोएडा में भी चलेंगी और लोग इनमें बैठकर दुबई-लंदन का अनुभव ले सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि नोएडा न सिर्फ NCR बल्कि देश का पहला शहर होगा जहां यह सुविधा शुरू होने जा रही है। इस प्रोजेक्ट को उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिल गई है और इसकी DPR तैयार की जा रही है। READ ALSO:-भारत के आदित्य का सूर्य को 'नमस्कार', इसरो ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, L-1 बिंदु पर भारत का सौर मिशन
पॉड टैक्सी इलेक्ट्रिक कारें हैं जो बिना ड्राइवर के चलती हैं। देखने में बेहद खूबसूरत ये कारें कुछ यात्रियों को ले जाने और उन्हें बहुत तेज गति से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। पॉड टैक्सी में सिर्फ एक छोटा बॉक्स जैसा कोच होता है। यह इलेक्ट्रिक वाहन स्टील ट्रैक पर चलता है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक आपको पॉड टैक्सी में सफर करने का मौका मिल सकता है।
आपको बता दें कि पहले पॉड टैक्सी को नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सेक्टर 21 स्थित फिल्म सिटी तक जोड़ा जाना था, लेकिन अब एयरपोर्ट से परी चौक तक रूट बदलने का फैसला किया गया है। नए जमाने की इन आधुनिक पॉड टैक्सियों में रोजाना करीब 37,000 यात्री सफर कर सकेंगे। इसका रूट 28 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 12-14 स्टेशन होंगे। पॉड टैक्सी का किराया 10 रुपये प्रति किलोमीटर होगा और अगले पांच साल तक किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। यह टैक्सी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
इन देशों में फिलहाल पॉड टैक्सियां चलती हैं
वर्तमान में कई देशों में पॉड टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है। इसमें दक्षिण कोरिया, दुबई, सिंगापुर, अमेरिका और लंदन जैसे देश शामिल हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस लिस्ट में भारत का नाम भी जुड़ जाएगा।
वर्तमान में कई देशों में पॉड टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है। इसमें दक्षिण कोरिया, दुबई, सिंगापुर, अमेरिका और लंदन जैसे देश शामिल हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस लिस्ट में भारत का नाम भी जुड़ जाएगा।
पॉड टैक्सी बदलेगी नोएडा की तस्वीर...
गुलशन ग्रुप के निदेशक दीपक कपूर का कहना है कि मेट्रो, रैपिड रेल और एयरपोर्ट आने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा का विकास तेज हुआ है। लोग इन शहरों को प्राथमिकता दे रहे हैं। यहां लगातार नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं और निवेश बढ़ रहा है। पॉड टैक्सी के आने के बाद यहां परिवहन बेहतर होगा। इस दौरान एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि परिवहन के बेहतर साधनों के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा रहने के लिए बेहद शानदार जगह बन गए हैं। यही वजह है कि यहां न सिर्फ लगातार नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट आ रहे हैं बल्कि मांग बढ़ने से निवेश भी बढ़ रहा है।
गुलशन ग्रुप के निदेशक दीपक कपूर का कहना है कि मेट्रो, रैपिड रेल और एयरपोर्ट आने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा का विकास तेज हुआ है। लोग इन शहरों को प्राथमिकता दे रहे हैं। यहां लगातार नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं और निवेश बढ़ रहा है। पॉड टैक्सी के आने के बाद यहां परिवहन बेहतर होगा। इस दौरान एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि परिवहन के बेहतर साधनों के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा रहने के लिए बेहद शानदार जगह बन गए हैं। यही वजह है कि यहां न सिर्फ लगातार नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट आ रहे हैं बल्कि मांग बढ़ने से निवेश भी बढ़ रहा है।