नोएडा ट्रैफिक पुलिस का 'जाम मुक्त' प्लान: दिल्ली जाने वाले रहें निश्चिंत, इमरजेंसी डायवर्जन से मिलेगी राहत
एक्सप्रेसवे और प्रमुख मार्गों पर 10 प्वाइंट चिन्हित, पीक आवर में बढ़ेगी पुलिस की संख्या, 20 लाख लोगों को फायदा। चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, महामाया फ्लाईओवर, यमुना एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विशेष व्यवस्था।
Mar 16, 2025, 17:07 IST
नोएडा: नोएडा शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। इस योजना के तहत, ट्रैफिक पुलिस नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और शहर के अन्य महत्वपूर्ण प्वाइंटों से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर इमरजेंसी डायवर्जन की व्यवस्था करेगी। पुलिस ने शहर में ऐसे 10 संवेदनशील स्थानों की पहचान की है, जहां इस प्लान को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि इस नई पहल से जिले के लगभग 20 लाख निवासियों को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी।READ ALSO:-UP बीजेपी का बड़ा ऐलान: लखनऊ, इटावा, कानपुर देहात समेत कई जिलों को मिले नए जिलाध्यक्ष
डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव ने इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अक्सर विभिन्न कारणों से शहर के मुख्य मार्गों पर अचानक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए यह इमरजेंसी डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि चिन्हित किए गए 10 प्वाइंटों पर इस प्लान को इस तरह से तैयार किया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में इसे तुरंत लागू किया जा सके। पूरी ट्रैफिक पुलिस टीम को इस योजना की विस्तृत जानकारी दे दी गई है और उन्हें अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया गया है। डीसीपी ट्रैफिक ने विश्वास जताया कि इस प्लान के लागू होने से ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर भी स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैफिक पुलिस की टीमें इन सभी चिन्हित रूटों पर हर समय सक्रिय रहेंगी और पीक आवर (व्यस्ततम समय) के दौरान इन रूटों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि लोगों को जाम का सामना न करना पड़े।
इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन की विस्तृत व्यवस्था की गई है:
-
चिल्ला बॉर्डर: परीचौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर (चिल्ला बॉर्डर) से गोलचक्कर चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जहां से यह न्यू अशोक नगर होते हुए दिल्ली की ओर जाएगा। इसके अलावा, परीचौक से आने वाले ट्रैफिक को दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी पर चढ़ाकर भी आगे भेजा जाएगा। डीएनडी से 15ए की ओर आने वाले वाहनों को डीएनडी से ही डायवर्ट कर रजनीगंधा चौक से निकाला जाएगा। जीआईपी से दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को फिल्म सिटी फ्लाईओवर से नीचे से यू-टर्न लेकर आगे बढ़ाया जाएगा। अधिक ट्रैफिक होने पर दलित प्रेरणा स्थल से सेक्टर-18 की ओर आने वाले ट्रैफिक को वहां से निकालकर रजनीगंधा चौक से आगे भेजा जाएगा। आवश्यकतानुसार, परी चौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-37, बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड और चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज होते हुए भी दिल्ली भेजा जा सकता है।
-
डीएनडी टोल प्लाजा: डीएनडी टोल प्लाजा पर जाम लगने की स्थिति में परीचौक से आने वाले ट्रैफिक को दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी जाने वाले रास्ते को बंद कर चिल्ला के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा। दलित प्रेरणा स्थल से सेक्टर-18 सड़क पर चढ़कर वाहन रजनीगंधा चौक से गुजरेंगे। सेक्टर-15ए से डीएनडी जाने वाले रास्ते को बंद कर यहां का ट्रैफिक रजनीगंधा चौक की तरफ मोड़ा जाएगा। फिल्म सिटी फ्लाईओवर से जीआईपी होते हुए दलित प्रेरणा स्थल की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा, बल्कि उन्हें यू-टर्न कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, परी चौक से आने वाला ट्रैफिक बॉटनिकल गार्डन और कालिंदी कुंज दिल्ली से होकर जाएगा। सेक्टर-19 अंडरपास से डीएनडी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को रजनीगंधा चौक गोल चक्कर से निकाला जाएगा।
-
चिल्ला ट्रैफिक सिग्नल और डीएनडी टोल प्लाजा इमरजेंसी प्लान: दलित प्रेरणा स्थल गेट-2 सेक्टर-18 जाने वाले लूप से वाहनों को अट्टा पीर चौक होते हुए रजनीगंधा चौक की तरफ निकाला जाएगा। जीआईपी से आने वाले ट्रैफिक को भी एक्सप्रेसवे की तरफ नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उसे यू-टर्न कराकर शहर के अंदर से निकाला जाएगा। परीचौक से आने वाला ट्रैफिक भी सेक्टर-37 से चरखा गोल चक्कर होते हुए बॉटनिकल और कालिंदी कुंज की ओर जाएगा।
-
महामाया फ्लाईओवर के नीचे/कालिंदी कुंज मार्ग: परीचौक से आने वाले ट्रैफिक को चरखा गोल चक्कर से सेक्टर-94 होते हुए सेक्टर-37, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की ओर भेजा जाएगा। सेक्टर 37 से कालिंदी कुंज जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी से उतरने वाले रास्ते से डायवर्ट कर डीएनडी/चिल्ला से निकाला जाएगा। सेक्टर 125, 94 और पुश्ता रोड से आने वाले वाहनों को सेक्टर 94 गौशाला गोल चक्कर से चरखा गोल चक्कर एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा, जो चिल्ला और डीएनडी होते हुए दिल्ली जाएगा।
-
यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट: ग्रेटर नोएडा और आगरा से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को जीरो प्वाइंट से पहले हिंडन कट से सर्विस रोड पर भेजा जाएगा और फिर नॉलेज पार्क और परीचौक होते हुए आगे भेजा जाएगा। परीचौक से नोएडा आने वाले ट्रैफिक को पी-3 गोल चक्कर से आईएफएस विला गोल चक्कर से नासा गोल चक्कर और यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे हिंडन कट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: शाहबेरी/एक मूर्ति से आने वाले और पर्थला जाने वाले वाहनों को किसान चौक से बायीं ओर सर्विस रोड से बिसरख की ओर मोड़ा जाएगा। सूरजपुर से किसान चौक आने वाले ट्रैफिक को बिसरख गोल चक्कर से बायीं ओर मुड़कर सोरखा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पर्थला गोल चक्कर से किसान चौक की ओर आने वाले वाहन बहलोलपुर होते हुए जाएंगे। तिगरी गोल चक्कर से किसान चौक जाने वाले वाहन किसान चौक से पहले गौर सिटी के यू-टर्न से तिगरी की ओर जाएंगे।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस को उम्मीद है कि इस सुव्यवस्थित इमरजेंसी डायवर्जन प्लान के लागू होने से शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आएगा और आम जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी।