जयंत चौधरी के कार्यक्रम में भिड़े योगी सरकार के दो मंत्री, जानें क्यों हुई तीखी नोकझोंक, समझाने पर भी नहीं माने, वीडियो वायरल

 मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री कपिल देव अग्रवाल और अनिल कुमार आपस में भिड़ गए। दोनों मंत्री मंच पर एक दूसरे से बहस करते नजर आए। कुछ नेताओं ने दोनों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन मंत्री बहस करते रहे।
 
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में योगी सरकार के दो मंत्री आपस में भिड़ गए। आईटीआई कॉलेज के उद्घाटन के दौरान एक तरफ केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भाषण दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मंच पर दोनों मंत्रियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान कुछ नेताओं ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन नोकझोंक जारी रही। इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।READ ALSO:-‘‘मेरे पास आओ…वासना खत्म कर दूंगा’’…चरण सेवा के बहाने दाती महाराज ने मिटाई अपनी हवस, शिष्या से रेप मामले में तय हुए आरोप

 

मुजफ्फरनगर में रविवार को आईटीआई कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पहुंचे। मंच पर ही उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों कपिल देव अग्रवाल और अनिल कुमार के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।


जयंत चौधरी भाषण देते रहे और दोनों मंत्री आपस में भिड़ते रहे। बताया जा रहा है कि प्रोटोकॉल को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, क्योंकि अनिल कुमार कैबिनेट मंत्री हैं और कपिल देव राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं।

 

बाद में अनिल कुमार राज्य मंत्री कपिल देव से अलग बैठ गए। इस दौरान लोगों ने उनकी नोकझोंक को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ नेताओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और बहस करते रहे।

 

क्यों हुई मंत्रियों की बहस?
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार को प्रोटोकॉल के खिलाफ पहले भाषण के लिए राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को आमंत्रित करना पसंद नहीं आया। संभव है कि अनिल कुमार ने मंच पर ही कपिल अग्रवाल से अपनी नाराजगी जाहिर की हो। हालांकि, दोनों मंत्रियों के बीच क्या बातचीत हुई? इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन अनिल कुमार मंच पर नजर आए।