SP विधायक अतुल प्रधान का ट्रैफिक नियम तोड़कर दिल्ली प्रगति मैदान टनल से फ़िल्मी अंदाज़ में काफिला निकलना पड़ा भारी, पुलिस ने किया 90 हजार का चालान

 
मेरठ के सरधना में समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का फिल्मी अंदाज में काफिले में कार चलाने की वजह से चालान काटा गया है। दिल्ली पुलिस ने समाजवादी विधायक समेत तीन गाड़ियों का 90 हजार रुपये का चालान काटा है। विधायक ने जंतर-मंतर पर गुर्जर समुदाय के विरोध प्रदर्शन से लौटते समय प्रगति मैदान टनल में ट्रैफिक नियम तोड़े थे। सपा विधायक फिल्मी अंदाज में अपने काफिले के साथ निकले। जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है।READ ALSO:-दिल्ली-मेरठ रैपिडएक्स को जेवर एयरपोर्ट से किया जाएगा कनेक्ट, सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने दिए संकेत

 

प्रगति टनल से गुजरते वक्त अतुल प्रधान ने कार की छत खोलकर वीडियो बनाया. काफिले में शामिल अन्य लोग भी अपनी-अपनी कारों में हवा में लटके हुए पाए गए। और उनको हूटिंग करते देखा गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अतुल प्रधान और काफिले में शामिल दो अन्य कारों का चालान काटा। इन तीनों कारों के मालिकों को नोटिस भेज दिया गया है। इनका कुल 9000/- रुपए का चालान किया गया है।

 

 

 जिन कारों का चालान किया गया है उनमें महिंद्रा एक्सयूवी 300 डब्ल्यू-8 मवाना के गुड़ मंडी मोहल्ला निवासी अपार गोयल के नाम पर रजिस्टर्ड है। ब्रेजा कार का वीआईपी नंबर मुरादनगर निवासी सत्यम के नाम पर है। एंडेवर कार मेरठ निवासी अमित कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है।