मेरठ : उत्तर प्रदेश के इन जिलों के युवाओं को मिल रहा मौका; प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में कराएं रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं का पंजीकरण शुरू हो गया है जिसमें उत्तर प्रदेश के 8506 युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में 435 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। इस योजना के तहत हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और ग्रेजुएट युवाओं को एक साल की इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है जिसमें उन्हें 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।
 
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं का पंजीकरण शुरू हो गया है। इसमें उत्तर प्रदेश में कुल 8,506 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए नियुक्ति मिलेगी। इनमें से मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में कुल 435 युवाओं को इंटर्नशिप योजना के तहत नियुक्ति मिलेगी। READ ALSO:-बिजनौर : तिहरे हत्याकांड का मामला सुलझा, दोस्त ही निकला दोस्त के परिवार का हत्यारा

 

इस योजना के तहत हाईस्कूल, इंटरमीडिएट पास, आईटीआई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री धारकों को मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने मंगलवार को शिक्षा विभाग को इस योजना के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

 

इस साल 1.27 लाख को मिलेगी इंटर्नशिप 
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत पांच साल में एक करोड़ युवाओं को 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इसमें सभी अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में एक साल की इंटर्नशिप दी जाएगी। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। 

 

पहले साल में कंपनियां 1.27 लाख इंटर्नशिप दे रही हैं। इनमें 25 सेक्टर, 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 745 जिलों में इंटर्नशिप दी जाएगी। इनमें 31,500 हाईस्कूल के छात्र, 8,826 इंटरमीडिएट के छात्र, 30,448 आईटीआई सर्टिफिकेट वाले, 21,222 डिप्लोमा धारक और 35,050 स्नातक डिग्री धारकों को इंटर्नशिप योजना के तहत नियुक्ति मिलेगी।

 

विभिन्न स्तरों पर जिलों में उपलब्ध अवसरों की संख्या 
जिला कुल  10वीं 12वीं आइटीआइ डिप्लोमा स्नातक
मेरठ 143 95 5 16 7 20
बुलंदशहर 53 15 3 19 6 10
बागपत 27 10 0 4 2 11
सहारनपुर 50 15 0 23 2 10
मुजफ्फरनगर  91 67 0 17 16 32
शामली  16 9 0 4 1 2
बिजनौर  55 20 1 19 0 15
पंजीकरण कर प्रोफाइल बनाएं
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने के लिए युवा www.pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद अपनी प्रोफाइल बनाएंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थी पोर्टल पर यह भी चेक कर सकते हैं कि वे इस इंटर्नशिप योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के लिए पात्र हैं या नहीं। पात्रता जांच के बाद पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे।