बिजनौर : तिहरे हत्याकांड का मामला सुलझा, दोस्त ही निकला दोस्त के परिवार का हत्यारा
उत्तर प्रदेश में बिजनौर में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक का दोस्त नाजिम ही हत्यारा निकला। उसने पहले दोस्त के माता-पिता की पेचकस घोंपकर हत्या की। फिर उसने दोस्त के सिर पर ईंट से वार किया। फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है।
Nov 13, 2024, 22:07 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की खलीफा कॉलोनी में 10 नवंबर की रात एक घर में तीन शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त की, जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति मंसूर (60 वर्ष), उबैदा (62 वर्ष) और उनका बेटा याकूब (24 वर्ष) शामिल हैं। तीनों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। READ ALSO:-मेरठ: MBA छात्र का 'हत्यारा' निकला पुलिसकर्मी, गुजरात पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार
पुलिस ने गहन जांच शुरू की और इस मामले में कई टीमें लगी हुई थीं। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक याकूब का दोस्त नाजिम ही हत्यारा है। नाजिम और याकूब चोरी करते थे और चोरी के सोने के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद था।
एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि घटना से पहले नाजिम और याकूब एक पार्टी में गए थे, जहां दोनों ने साथ में डांस भी किया था। रात करीब डेढ़ बजे दोनों अपने घर लौटे, जहां नाजिम ने याकूब से झगड़ा किया और उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने याकूब के माता-पिता मंसूर और उबैदा की भी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। नाजिम ने याकूब के घर में छिपाकर रखा गया चोरी का सोना ढूंढा और फिर वहां से भाग गया।