मेरठ : धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या, कांवर पटरी के पास चकरोड पर मिला शव, 

 मेरठ के सरधना में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। 
 
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में गंगनहर कांवड़ पटरी के पास एक युवक का शव मिला है। शव को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है।  हत्या के बाद शव को कांवर पटरी के किनारे सड़क पर फेंक दिया गया।READ ALSO:-मेरठ से दिल्ली पहुंचना होगा अब आसान, साहिबाबाद से मोदीनगर तक दौड़ेगी नमो भारत, यात्रा के लिए चुकाना होगा इतना किराया

बुधवार की सुबह युवक का शव कनवार रोड के पास चकरोड पर मिला। बताया गया कि युवक की हत्या गला दबाकर और धारदार हथियार से हमला कर की गयी है. यह भी आशंका है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।

 

इधर, स्थानीय पुलिस मृतक युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है, हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।