मेरठ से दिल्ली पहुंचना होगा अब आसान, साहिबाबाद से मोदीनगर तक दौड़ेगी नमो भारत, यात्रा के लिए चुकाना होगा इतना किराया
देश के पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा मार्च 2019 से शुरू किया गया था। 20 अक्टूबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन से इस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड का उद्घाटन किया था। प्राथमिक सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
Mar 6, 2024, 15:50 IST
|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेमी-हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत के परिचालन विस्तार का वर्चुअल उद्घाटन किया है। इसके साथ ही अब मोदीनगर उत्तरी (Near Mohiuddinpur) से साहिबाबाद तक ट्रेन संचालन शुरू हो गया है। वर्चुअल कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था मुरादनगर स्टेशन पर की गई।READ ALSO:-Delhi-Meerut RRTS : 6 मार्च को होगा रैपिड रेल के दूसरे चरण का उद्घाटन, कल से मोदीनगर तक चलेगी नमो भारत, मेरठवासियों को करना होगा इंतजार
आपको बता दें कि शुक्रवार से यात्री नमो भारत ट्रेन में मोदीनगर तक यात्रा कर सकेंगे। साहिबाबाद और मोदीनगर के बीच 34 किमी. लंबे रूटों पर नमो भारत ट्रेन के संचालन से यात्री सुरक्षित, सुचारू और समय की बचत कर सकेंगे और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। मई के पहले सप्ताह से मेरठ साउथ यानी भूड़बराल स्टेशन से संचालन शुरू हो जाएगा।
VIDEO | PM Modi inaugurates the 17-km long additional section of the Delhi–Ghaziabad–Meerut #RRTS corridor from #Duhai to #ModiNagar North via video conferencing from #Kolkata. Union ministers Hardeep Singh Puri, General VK Singh attend the event.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2024
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/iybWY1LM3K
देश के पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा मार्च 2019 से शुरू किया गया था। 20 अक्टूबर, 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन से इस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड का उद्घाटन किया था। प्राथमिक सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच है।
नमो भारत से दिल्ली या एयरपोर्ट कैसे पहुंचे
अगर आप दिल्ली या इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी स्टेशन मोदीनगर नॉर्थ पर बैठना होगा। इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे। सबसे पहले गाजियाबाद स्टेशन पर उतरना है और दिल्ली मेट्रो स्टेशन शहीद स्थल पर बैठना है।
अगर आप दिल्ली या इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी स्टेशन मोदीनगर नॉर्थ पर बैठना होगा। इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे। सबसे पहले गाजियाबाद स्टेशन पर उतरना है और दिल्ली मेट्रो स्टेशन शहीद स्थल पर बैठना है।
यहां एक फुट ओवरब्रिज है इसलिए आपको नीचे नहीं जाना पड़ेगा। दूसरा विकल्प साहिबाबाद स्टेशन पर उतरना है। इसके बाद उतरकर ऑटो या टैक्सी ले लें। पास में ही दिल्ली मेट्रो का वैशाली स्टेशन है, वहां से आप एयरपोर्ट लाइन के लिए जा सकते हैं।
नौकरीपेशा-छात्रों के लिए आसानी
दिल्ली, गाजियाबाद, साहिबाबाद और इंदिरापुरम इलाके के विभिन्न इलाकों में रोजाना बड़ी संख्या में युवा नौकरी या पढ़ाई के लिए जाते हैं। इसके लिए वे बस या ऑटो का सहारा लेते हैं लेकिन रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंसने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब नमो भारत ट्रेन शुरू होने से वे कम समय में यह दूरी तय कर सकेंगे।
दिल्ली, गाजियाबाद, साहिबाबाद और इंदिरापुरम इलाके के विभिन्न इलाकों में रोजाना बड़ी संख्या में युवा नौकरी या पढ़ाई के लिए जाते हैं। इसके लिए वे बस या ऑटो का सहारा लेते हैं लेकिन रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंसने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब नमो भारत ट्रेन शुरू होने से वे कम समय में यह दूरी तय कर सकेंगे।
ये होगा किराया
स्टेशन साहिबाबाद से---गाजियाबाद---गुलधर---दुहाई---दुहाई डिपो---मुरादनगर---मोदीनगर साउथ---मोदीनगर नॉर्थ
- साहिबाबाद ---30---30---40---50---60---80---90
- गाजियाबाद---30---20---30---30---40---60---80
- गुलधर---30--- 20 --- 20---30---30---50---60
- दुहाई---40---30---20--- 20---20---40---50
- दुहाई डिपो---50---30---30---20---30---40---50
- मुरादनगर---60---40---30---20---30---20---30
- मोदीनगर साउथ---80---60---50---40---40---20---20
- मोदीनगर नार्थ---90---80---60---50---60---30---20
- स्टैंडर्ड कोच मोदीनगर नॉर्थ से साहिबाबाद 90 रुपये
- मोदीनगर उत्तर से गाजियाबाद 80 रुपये
- प्रीमियम कोच मोदीनगर उत्तर से साहिबाबाद 180 रुपये
- मोदीनगर उत्तर से गाजियाबाद 160 रुपये
टिकट खरीदने के विकल्प
टिकट खरीदने के कई विकल्प दिए गए हैं। पेमेंट UPI के जरिए भी किया जा सकता है। स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीनें (TVM) भी लगाई गई हैं। इतना ही नहीं, मोबाइल ऐप रैपिडएक्स कनेक्ट के जरिए एक ई-क्यूआर कोड जेनरेट होगा, जो ई-टिकट की तरह काम करेगा। यात्री ऐप पर यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकेंगे।