Delhi-Meerut RRTS : 6 मार्च को होगा रैपिड रेल के दूसरे चरण का उद्घाटन, कल से मोदीनगर तक चलेगी नमो भारत, मेरठवासियों को करना होगा इंतजार
स्पीड के मामले में यह सेमी हाई स्पीड कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को टक्कर देगी। पहली बार 34 किमी. की दूरी तयकरेगी। फिलहाल ये ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक सिर्फ 17 किमी लंबे कॉरिडोर पर चल रही हैं।
Mar 5, 2024, 22:17 IST
|
देश की पहली क्षेत्रीय रैपिड रेल दूसरे चरण में गाजियाबाद के दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। पहले इस ट्रेन को दूसरे चरण में मेरठ साउथ स्टेशन तक चलाया जाना था, लेकिन वहां स्टेशन तैयार न होने के कारण इसे मोदीनगर नॉर्थ तक चलाने का फैसला किया गया है।READ ALSO:-UP : ताजनगरी आगरा में बुधवार से शुरू होगी मेट्रो, 7 किमी रूट, 6 स्टेशन, 11 महीने में तैयार...कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे मेट्रो की सौगात
इस उद्घाटन समारोह के लिए एनसीआरटीसी (NCRTC)ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके बाद साहिबाबाद से मोदीनगर तक 34 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। फिलहाल ये ट्रेनें साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक सिर्फ 17 किमी लंबे कॉरिडोर पर चल रही हैं।
@khabreelal_news Delhi-Meerut RRTS : 6 मार्च को होगा रैपिड रेल के दूसरे चरण का उद्घाटन, कल से मोदीनगर तक चलेगी नमो भारत, मेरठवासियों को करना होगा इंतजार pic.twitter.com/WVdHwmP8Tb
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) March 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को साहिबाबाद से प्राथमिकता वाले खंड पर देश की इस पहली नमो भारत ट्रेन के संचालन का उद्घाटन किया था। दूसरे चरण में इसे दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक 25 किमी लंबे खंड पर संचालित किया जाना था। मेरठ साउथ स्टेशन अभी संचालन के लिए तैयार नहीं है। इसके चलते फिलहाल इसे मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक चलाया जा रहा है।
एनसीआरटीसी (NCRTC) के अधिकारियों का कहना है कि उद्घाटन के बाद मुरादनगर से नमो भारत ट्रेन निर्धारित गति से मोदीनगर तक जाएगी। हालांकि, इस ट्रेन से मोदीनगर तक सफर करने के लिए यात्रियों को एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। एनसीआरटीसी (NCRTC) के अधिकारी इस कॉरिडोर को यात्रियों के लिए खोलने की तारीख तय करने पर विचार कर रहे हैं।