मेरठ : 'वंदे भारत को दिलवाई मंजूरी, रिंग रोड के लिए भी एक हफ्ते में आएगा फंड'; अरुण गोविल ने कहा-प्रभु श्री राम की कृपा से हो रहे काम

उत्तर प्रदेश के मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने कहा कि उनके प्रयासों से शहर के रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। मेरठ साउथ भूड़बराल स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन चलने लगी है। रिंग रोड का काम 15 साल से लंबित है, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी मांग की है। इसके लिए एक सप्ताह में धनराशि आ जाएगी। सरकार से मिलने वाली धनराशि से पीडब्ल्यूडी (PWD) जमीन खरीदेगा।
 
सांसद अरुण गोविल ने अपने कार्यकाल की अब तक की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान राम के आशीर्वाद से सभी कार्य हो रहे हैं। वह एक माध्यम हैं, लेकिन उन्हें खुशी है कि उनके सांसद बनने के बाद कई ऐसे कार्य जो लंबित थे या शुरू नहीं हो पाए थे, कई नए प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से ही मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन स्वीकृत हुई और इसका संचालन होने जा रहा है। इतना ही नहीं, एक सप्ताह में उनके रिंग रोड के लिए भी धनराशि स्वीकृत हो जाएगी। READ ALSO:-बिजनौर : पत्नी ही निकली हत्यारी, प्रेमी संग रची पति को को मारने की साज़िश, प्रेमी ने 1 लाख रुपए की दी थी सुपारी, पत्नी समेत चार लोग गिरफ़्तार

 

यह प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है 
अरुण गोविल सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने एक पंक्ति सुनाई कि संतों के चरण जहां पड़े, वहां नैया पार हो गई... यह भगवान राम का आशीर्वाद है कि दो महीने में कई कार्य हुए। इसका मतलब संकेत शुभ है और मेरठ में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिन कार्यों के लिए वह प्रयास कर रहे हैं, वे तेजी से हो रहे हैं। 

 

उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से ही सिटी रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। मेरठ साउथ भूड़बराल स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन चलने लगी। रिंग रोड का काम 15 साल से लंबित है, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी मांग की थी। सांसद बनने के बाद उन्होंने कनेक्टिविटी के लिए इस सड़क को प्राथमिकता दी थी। इसके लिए एक सप्ताह में धनराशि आ जाएगी। शासन से मिलने वाली धनराशि से पीडब्ल्यूडी जमीन खरीदेगा। 

 

इसके लिए मेरठ विकास प्राधिकरण से भी सहयोग मांगा गया है, इसलिए प्राधिकरण सड़क निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराएगा। आरजी कॉलेज में जॉब फेयर लगाकर 400 से अधिक युवतियों को रोजगार दिया गया। छह गांवों में सोलर लाइट स्वीकृत की गईं। प्रत्येक में 10 लाइट लगाई जाएंगी। 

 

इसी तरह हापुड़ के तीन गांवों के लिए स्वीकृति मिली। बाजारों में 23 लाइट स्वीकृत की गईं। हापुड़ में छह स्थानों पर कोर्ट थे, इसमें दिक्कत आ रही थी। अब सभी कोर्ट एक ही स्थान पर बनेंगे। इसके लिए धनराशि स्वीकृत की गई। 

 

धीरखेड़ा के उद्यमियों से बात कर यहां लोन मेला लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी तरह मेरठ में भी मेला लगेगा। बिजौली में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना है, अब उनके प्रयासों से इसका क्षेत्रफल 500 हेक्टेयर हो गया है। मुख्यमंत्री से मांग की गई थी, उसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन के लिए सर्वे शुरू हो गया है। मेरठ को सोलर सिटी बनाना है, इसके लिए विकास प्राधिकरण व अन्य विभागों के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया गया है।