बिजनौर : पत्नी ही निकली हत्यारी, प्रेमी संग रची पति को को मारने की साज़िश, प्रेमी ने 1 लाख रुपए की दी थी सुपारी, पत्नी समेत चार लोग गिरफ़्तार
28 अगस्त की सुबह बिजनौर के नजीबाबाद के मथुरापुर मोड़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर के पास अधेड़ की चाकू घोंपकर हत्या की गई लाश मिली थी। अब पुलिस ने लक्सर के सुल्तानपुर आदम निवासी रईस की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। रईस की पत्नी ने ही प्रेमी को सुपारी देकर पति की हत्या कराई थी।
Aug 30, 2024, 15:26 IST
|
28 अगस्त की सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद के मथुरापुर मोड़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर के पास अधेड़ व्यक्ति का चाकू से गोदकर हत्या किया हुआ शव मिला था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर पुलिस ने न सिर्फ अज्ञात शव की शिनाख्त कराई बल्कि 24 घंटे के अंदर-अंदर ही इस हत्याकांड का राजफाश भी कर दिया। READ ALSO:-Bijnor : खेत में मिला शव, जानवर ने खाया मांस, पुलिस को संदेह तेंदुए ने मारा, वन विभाग बोला मामला संदिग्ध, गुस्साये किसानों ने जमकर काटा हंगामा
मृतक रईस निवासी सुल्तानपुर आदमपुर लक्सर की हत्या उसकी पत्नी दिलशाना ने अपने प्रेमी जावेद अली के साथ मिलकर सुपारी देकर करवाई थी। सीओ देश दीपक सिंह, एसएचओ संजय कुमार तोमर ने घटना के 24 घंटे बाद सनसनीखेज हत्याकांड का राजफाश कर दिया।
@khabreelal_news बिजनौर के नजीबाबाद के मथुरापुर मोड़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर के पास 28 अगस्त की सुबह अधेड़ की लाश मिली थी। पुलिस ने लक्सर के सुल्तानपुर आदम निवासी रईस की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। रईस की पत्नी ने ही प्रेमी को सुपारी देकर पति की हत्या कराई थी। pic.twitter.com/0y1OblNeE3
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) August 30, 2024
पुलिस ने मृतक की पत्नी दिलशाना, उसके प्रेमी जावेद अली और दो भाड़े के हत्यारों कैथल पथरी निवासी अब्दुल वाहिद और पथरी हरिद्वार निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। रईस की शादी 20 साल पहले दिलशाना से हुई थी। शादी के एक साल बाद रईस के घर आने-जाने वाले जावेद अली का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) August 30, 2024
थाना नजीबाबाद पुलिस ने हत्या की घटना का अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तगण को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार ।#UPPolice#GoodWorkUPP pic.twitter.com/gNlR6m1PBp
पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि पति रईस अपनी पत्नी दिलशाना को बुरी तरह पीटता था और तरह-तरह से उसका शोषण करता था। इस लिए परेशान होकर पत्नी ने प्रेमी जावेद अली के साथ मिलकर पति को खत्म करने की योजना बनाई।
प्रेमी जावेद अली ने रईस को एक लाख रुपये में मारने का सौदा किया। 40 हजार रुपये एडवांस दिए गए और बाकी रकम काम होने के बाद में देने की बात कही गई। हत्यारोपी रईस को काम के बहाने नजीबाबाद क्षेत्र में लेकर आए और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रईस की पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।