बिजनौर : पत्नी ही निकली हत्यारी, प्रेमी संग रची पति को को मारने की साज़िश, प्रेमी ने 1 लाख रुपए की दी थी सुपारी, पत्नी समेत चार लोग गिरफ़्तार

28 अगस्त की सुबह बिजनौर के नजीबाबाद के मथुरापुर मोड़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर के पास अधेड़ की चाकू घोंपकर हत्या की गई लाश मिली थी। अब पुलिस ने लक्सर के सुल्तानपुर आदम निवासी रईस की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। रईस की पत्नी ने ही प्रेमी को सुपारी देकर पति की हत्या कराई थी।
 | 
BIJNOR
28 अगस्त की सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद के मथुरापुर मोड़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर के पास अधेड़ व्यक्ति का चाकू से गोदकर हत्या किया हुआ शव मिला था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर पुलिस ने न सिर्फ अज्ञात शव की शिनाख्त कराई बल्कि 24 घंटे के अंदर-अंदर ही इस हत्याकांड का राजफाश भी कर दिया। READ ALSO:-Bijnor : खेत में मिला शव, जानवर ने खाया मांस, पुलिस को संदेह तेंदुए ने मारा, वन विभाग बोला मामला संदिग्ध, गुस्साये किसानों ने जमकर काटा हंगामा

 

मृतक रईस निवासी सुल्तानपुर आदमपुर लक्सर की हत्या उसकी पत्नी दिलशाना ने अपने प्रेमी जावेद अली के साथ मिलकर सुपारी देकर करवाई थी। सीओ देश दीपक सिंह, एसएचओ संजय कुमार तोमर ने घटना के 24 घंटे बाद सनसनीखेज हत्याकांड का राजफाश कर दिया।  

पुलिस ने मृतक की पत्नी दिलशाना, उसके प्रेमी जावेद अली और दो भाड़े के हत्यारों कैथल पथरी निवासी अब्दुल वाहिद और पथरी हरिद्वार निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। रईस की शादी 20 साल पहले दिलशाना से हुई थी। शादी के एक साल बाद रईस के घर आने-जाने वाले जावेद अली का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। 

पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि पति रईस अपनी पत्नी दिलशाना को बुरी तरह पीटता था और तरह-तरह से उसका शोषण करता था। इस लिए परेशान होकर पत्नी ने प्रेमी जावेद अली के साथ मिलकर पति को खत्म करने की योजना बनाई। 

 KINATIC

प्रेमी जावेद अली ने रईस को एक लाख रुपये में मारने का सौदा किया। 40 हजार रुपये एडवांस दिए गए और बाकी रकम काम होने के बाद में देने की बात कही गई। हत्यारोपी रईस को काम के बहाने नजीबाबाद क्षेत्र में लेकर आए और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रईस की पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।