मेरठ : दिवाली के चलते ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया प्लान, 29 से 31 अक्टूबर तक रूट डायवर्जन, धनतेरस से लागू होगी व्यवस्था

धनतेरस से दिवाली तक मेरठ में कई जगहों पर रूट डायवर्जन रहेगा। इसलिए सावधानी से निकलें वरना जाम में फंस सकते हैं। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है।
 
धनतेरस से दिवाली तक मेरठ में कई स्थानों पर रूट डायवर्जन रहेगा। इसलिए संभलकर निकलें, नहीं तो जाम में फंस सकते हैं। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है।READ ALSO:-बिजनौर : '12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई और नेटवर्क नेस्तनाबूद कर दूंगा'...नेकदिल इंसान थे बाबा सिद्दीकी, गैंगस्टर को चुनौती का वीडियो वायरल

 

दिल्ली-गाजियाबाद रूट की रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेंज से एनएच 58, रोहटा रोड, रेलवे ओवर ब्रिज, मूक बधिर विद्यालय रोड होते हुए भैसाली बस स्टैंड पहुंचेंगी, मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल से बाएं मुड़कर गुरु तेग बहादुर के सामने से जलीकोठी पहुंचेंगी। वापस भी इसी रूट से लौटेंगी। सोहराब गेट बस स्टैंड की रोडवेज बसें, जिन्हें भैसाली बस स्टैंड आना है, वे गांधी आश्रम चौराहा से हंस चौराहा, सूरजकुंड पुलिया, साकेत चौराहा, बाउंड्री रोड, जीरोमाइल चौराहा होते हुए रजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर से वेस्ट एंड रोड पर एसडी सदर के सामने बालाजी मंदिर से बस स्टैंड पहुंचेंगी।

 

हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और बिजनौर की रोडवेज बसें जादूगर चौराहा से राजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर, एसडी सदर के सामने वेस्ट एंड रोड होते हुए भैसाली बस स्टैंड आएंगी। ये बसें औघड़नाथ मंदिर, मूक बधिर विद्यालय, मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने और जलीकोठी होते हुए बस स्टैंड आएंगी। वापसी का यही रूट रहेगा।

 

बाहरी रूटों के लिए यह रहेगी व्यवस्था
मुजफ्फरनगर और रुड़की से आने-जाने वाले वाहन जिन्हें गढ़, मुरादाबाद और हापुड़ आना-जाना है, वे जीरोमाइल चौराहा से कमिश्नर आवास, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

 

  • गढ़-मुरादाबाद से भारी वाहन मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत जाने के लिए तेजगढ़ी चौराहा से कमिश्नर आवास, जीरोमाइल होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • एल ब्लॉक से कोई भी भारी वाहन हापुड़ अड्डा की ओर नहीं जाएगा। ऐसे वाहन तेजगढ़ी होते हुए जाएंगे।
  • बागपत के भारी वाहन जिन्हें गढ़, मुरादाबाद और हापुड़ जाना है, वे बागपत रोड फुटबॉल चौराहे से बिजली बंबा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • बच्चा पार्क से कोई भी वाहन बेगमपुल की ओर नहीं जाएगा। यहां से सभी भारी वाहन खैरनगर और कमिश्नरी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • बेगमपुल से बच्चा पार्क तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • शिव चौक से गंगानगर के बाजार की ओर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • मलियाना पुल (किशनगंज) के नीचे यू-टर्न तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • ब्रह्मपुरी चौराहा, प्याऊ चौराहा, सर्राफा बाजार, वैली बाजार, शारदा रोड स्थित लाला का बाजार में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • घंटाघर से वैली बाजार की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • आबूलेन बाजार में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।