मेरठ: बंद दुकान का शटर उठा कर ताला तोड़ने की दिनदहाड़े वारदात, गल्ले से पैसे और सामान ले उड़ा चोर, घटना हुई CCTV में कैद
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड रिठानी में बृजपाल के बेटे रोहित बंसल की कंप्यूटर की दुकान है। दुकान में दस्तावेज बनाने का काम कंप्यूटर पर होता है। गुरुवार को रोहित दोपहर करीब एक बजे अपनी दुकान बंद कर अपनी बेटी को स्कूल से लेने चला गया।
Oct 6, 2023, 00:14 IST
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड रिठानी में रोहित बंसल की कंप्यूटर की दुकान है। दुकान में दस्तावेज बनाने का काम कंप्यूटर पर होता है। गुरुवार को रोहित दोपहर करीब एक बजे अपनी दुकान बंद कर अपनी बिटिया को स्कूल से लेने चला गया। तभी पीछे से एक चोर दुकान में आया। चोर ने बंद दुकान का शटर खोला। फिर वह शीशे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। READ ALSO:-मेरठ: महिलाओं से दिनदहाड़े सोने के कुंडल और चेन की लूट, तमंचा दिखा कर कुंडल और चेन लूट ले गए बदमाश
रोहित ने पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही चोर की पूरी हरकत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। रोहित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है, जिसमें चोरी होती दिख रही है। चोर ने पूरी वारदात को महज चंद ही मिनट में अंजाम दिया। डेढ़ लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई है। बाद में जब रोहित दुकान पर लौटा तो दुकान खुली देखकर उसके होश उड़ गए। देखा तो गल्ले से पैसे और कुछ सामान भी गायब था। तुरंत 112 पर कॉल करें और पुलिस को बुलाया।
दिनदहाड़े इस तरह की चोरी से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। चोर अब रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन में भी बाजार में खुलेआम चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।