मेरठ: महिलाओं से दिनदहाड़े सोने के कुंडल और चेन की लूट, तमंचा दिखा कर कुंडल और चेन लूट ले गए बदमाश
मेरठ में दिनदहाड़े एक युवती और दो महिलाओं से चेन और सोने की बालियां लूट ली गईं और पुलिस घटनास्थल को लेकर असमंजस में रही। जबकि आरोपी मौके से लूटपाट कर फरार हो गए।
Updated: Oct 5, 2023, 23:36 IST
|
मेरठ में दिनदहाड़े दो महिलाओं और एक युवती से चेन और सोने की बालियां लूट ली गईं और पुलिस इस घटना के स्थल को लेकर उलझी रही। लूट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव के पास गुरुवार दोपहर बाइक सवार बदमाश ने तमंचे के बल पर टहलने निकली दो महिलाओं और एक लड़की से सोने की अंगूठी और चेन लूट ली। बदमाश उल्देपुर की ओर भाग निकले। घटनास्थल को लेकर गंगानगर और इंचौली थाना पुलिस काफी देर तक उलझी रही।READ ALSO:-स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में भक्तों की जूते उठाकर सेवा करते दिखे राहुल गांधी, देखें ये VIDEO
अपराधी बाइक से महिलाओं और लड़कियों को लूट कर फरार हो गए। बब्लू अपने परिवार के साथ मवाना रोड पर इंचौली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में रहता है और परचून की दुकान चलाता है। गुरुवार दोपहर उनकी 40 वर्षीय पत्नी, और पड़ोसी रितिका और एक अन्य महिला रजवाहा के किनारे टहलने गई थीं। तभी पल्सर बाइक सवार एक बदमाश वहां पहुंचे। उन्हें डराने के लिए उन्होंने तमंचा निकल कर और उनके सामने ही लोड किया। इसके बाद तमंचे के बल पर एक से सोने की बालियां, चेन, रितिका से बालियां और एक अन्य महिला से बालियां लूट लीं और उल्देपुर गांव की ओर भाग गए।
महिलाओं ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना पर इंचौली थाने की पुलिस पहुंच गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल गंगानगर थाना क्षेत्र में है। सूचना पर गंगानगर पुलिस भी पहुंच गई। इलाके को लेकर दोनों थाने की पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। सीओ सदर देहात देवेश सिंह भी पहुंच गए। आखिरकार इंचौली थाने को इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा गया। इस मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी है। सीओ सदर देहात देवेश सिंह ने बताया कि सिखेड़ा गांव में बाइक सवार बदमाश ने महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले की जांच की जा रही है।