मेरठ: होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में दिखे युवक-युवतियां; कई हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रिहायशी होटल में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। शनिवार रात पुलिस और प्रशासन की टीम ने होटल में छापा मारकर कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पुलिस ने होटल मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर होटल को सील कर दिया है।
 
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल्ली-दून हाईवे के होटलों में देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा है। पिछले दिनों जानी थाना क्षेत्र के बागपत बाईपास स्थित सार्थक कॉलोनी के लोगों ने कई दिनों तक होटल संचालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस ने हाईवे स्थित करीब 19 होटलों को बंद करा दिया था। Read also:-‘‘मेरे पास आओ…वासना खत्म कर दूंगा’’…चरण सेवा के बहाने दाती महाराज ने मिटाई अपनी हवस, शिष्या से रेप मामले में तय हुए आरोप

 

अब सीओ दौराला के नेतृत्व में AHTU की टीम ने शोभापुर चौकी के सामने होटल में कल शनिवार को छापा मारा। यहां से एएचटीयू ने पांच युवतियां और चार लड़के पकड़े। इनमें एक पूर्व सैनिक भी है। सीओ दौराला ने होटल संचालक के खिलाफ एएचटीयू थाने में देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कराया है। 

 

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) को सूचना मिल रही थी कि रोहटा रोड स्थित शोभापुर चौकी के सामने रॉयल एप्पल होटल में नाबालिगों से देह व्यापार कराया जा रहा है। जिसके चलते शनिवार रात को एएचटीयू प्रभारी अखिलेश गौड़ ने सीओ दौराला सुचिता सिंह के नेतृत्व में होटल में छापा मारा। होटल के कमरों से पांच युवतियां और चार लड़के पकड़े गए। एक पूर्व सैनिक भी गिरफ्तार

 

पुलिस ने होटल संचालक निखिल को भी हिरासत में लिया है। चारों युवकों में बागपत का एक पूर्व सैनिक भी है। पूर्व सैनिक अपने साथ एक महिला को लेकर आया था। होटल संचालक ने बाकी युवकों के लिए युवतियों का इंतजाम किया था। सभी की आईडी भी रजिस्टर में दर्ज की गई। पूछताछ के बाद एएचटीयू सभी को पुलिस लाइन स्थित थाने ले गई।

 

सीओ का कहना है कि पकड़ी गई पांचों युवतियां कंकरखेड़ा और रोहटा रोड की रहने वाली हैं। लड़के भी कंकरखेड़ा क्षेत्र के ही हैं। युवतियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। युवतियों को गवाह बनाया जाएगा।

 

आईडी जमा कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पूछताछ में एक युवक ने बताया कि वह उसकी पत्नी है, जबकि दूसरे ने बताया कि उसने परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी। युवक ने कहा कि परिजनों को पता चल गया तो उसे घर से निकाल दिया जाएगा।

 

सीओ दौराला सुचिता सिंह ने बताया कि होटल संचालक निखिल के मोबाइल में 100 से अधिक युवतियों के फोटो हैं। ग्राहकों को फोटो दिखाने के बाद रेट भी बताए जाते हैं। शुरुआती रेट 1500 से 2500 रुपए के बीच बताए जा रहे हैं। होटल संचालक सिर्फ उस युवक से कमरे का किराया लेता है जो अपने साथ लड़की लेकर आता है। ग्राहक भी फोन पर निखिल से फोटो मांगकर लड़कियों को पसंद करने के बाद बुक कर लेते हैं।