मेरठ: मंगेतर की फोटो देखकर किया था गंदा कमेंट, तो आ गया गुस्सा, फिर ईंट से मार-मार कर दी हत्या; पूछताछ में खुला राज
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बताया कि मंगेतर पर टिप्पणी करने पर दोस्त की ईंट से मार-मार कर हत्या कर दी गई। शराब पीने के दौरान अभिषेक ने अपनी मंगेतर की फोटो दिखाई और रिश्ता तय होने की बात कही। जिसके बाद दोस्त ने उस पर गंदा कमेंट कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है।
Feb 3, 2024, 12:59 IST
मेरठ में एक करीबी दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। हत्या की वजह महज एक कमेंट था। एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की होने वाली पत्नी की फोटो पर कमेंट कर दिया था। यही बात दोस्त को नागवार गुजरी। उसने अपने ही दोस्त को बेरहमी से मार-मार कर मार डाला। दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया और कमरे से खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली। हत्या का एक आरोपी नाबालिग है। READ ALSO:-मेरठ : नाबालिग रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, मां का आरोप- कोर्ट जाते समय आरोपियों ने की मारपीट, बेटी को केस वापस लेने की दी थी धमकी
टीपीनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बेरीपुरा निवासी गुलाब सिंह का बेटा प्रवीन कुमार सिलाई का काम करता था। गुरुवार रात वह अपने दोस्त अभिषेक दयाल निवासी आदित्य अपार्टमेंट, जगन्नाथपुरी और एक नाबालिग के साथ बेरीपुरा में एक बंद खोखे में शराब पी रहा था। इसी बीच अभिषेक ने दोनों दोस्तों को बताया कि उसका रिश्ता तय हो गया है।
मंगेतर की फोटो दिखाई
जब प्रवीण ने उसे अपने मोबाइल पर अपनी मंगेतर की फोटो दिखाई तो प्रवीण ने उस पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर अभिषेक ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर पहले प्रवीण की पिटाई की। तभी अभिषेक ने पास पड़ी एक ईंट उठाई और उसके चेहरे पर दे मारी। उसके चेहरे पर ईंट से कई वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। शव छोड़कर दोनों आरोपी भाग गये। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी।
जब प्रवीण ने उसे अपने मोबाइल पर अपनी मंगेतर की फोटो दिखाई तो प्रवीण ने उस पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर अभिषेक ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर पहले प्रवीण की पिटाई की। तभी अभिषेक ने पास पड़ी एक ईंट उठाई और उसके चेहरे पर दे मारी। उसके चेहरे पर ईंट से कई वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। शव छोड़कर दोनों आरोपी भाग गये। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभिषेक और उसके साथी को हिरासत में लिया गया है। दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से अभिषेक को न्यायिक हिरासत में जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।