मेरठ : नाबालिग रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, मां का आरोप- कोर्ट जाते समय आरोपियों ने की मारपीट, बेटी को केस वापस लेने की दी थी धमकी

आरोपित की धमकी से क्षुब्ध दुष्कर्म पीड़िता ने दी जान।  किशोरी ने मुज़फ्फरनगर में दर्ज कराया था मुकदमा,आरोपी अभी जमानत पर है। महिला ने बताया कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना गांव निवासी युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। फिलहाल आरोपित जमानत पर है। फिलहाल मुकदमे की सुनवाई मुजफ्फरनगर कोर्ट में चल रही है।
 | 
MRT
मेरठ में शुक्रवार देर शाम एक नाबालिग रेप पीड़िता ने चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। परिजनों का कहना है कि रेप के आरोपी ने मिल रही धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है। Read also:-UP : एसडीएम ने दुकानदार पर उठाया हाथ, कॉलर पकड़ा, साथ आए होम गार्डों ने भी की हाथापाई, देखें वीडियो

शुक्रवार को महिला काम पर गई थी। शाम छह बजे घर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा बंद था। बेटा भी काम पर गया था। जब दरवाजे को धक्का देकर खोला गया तो बेटी का शव कमरे की दीवार में लगी खूंटी पर फंदे से लटकता मिला। पल्लवपुरम पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

 Image

महिला का कहना है कि उसकी बेटी गुरुवार को केस की सुनवाई में गई थी। वहीं, आरोपियों ने कोर्ट के बाहर लड़की पर केस वापस लेने का दबाव बनाया था। ऐसा न करने पर उसने परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। लड़की सदमे में थी। इससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव का कहना है कि किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

 

पुलिस का दावा है, लड़की अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहती थी
पल्लवपुरम पुलिस ने दावा किया है कि 2020 में बुढ़ाना में रेप की घटना के बाद महिला हाल ही में 8 जनवरी से पल्लवपुरम में अपनी बेटी के साथ किराए पर रहने लगी थी। पहली जांच में पता चला कि पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ शामली में अपनी मौसी के घर पर रहती थी।

 whatsapp gif

मां दोनों बच्चों को अपने पास रखने की जिद कर रही थी। दोनों को उनकी मां के साथ रहने से मना कर दिया गया, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। 30 जनवरी को कोर्ट में पेशी के बाद मां पीड़िता को शामली से अपने साथ ले आई थी। पुलिस जांच में पता चला कि पीड़िता अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहती थी।  रिश्तेदार ने भी शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।