मेरठ : लगने जा रही है आलू पाउडर फैक्ट्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने दी हरी झंडी-युवाओं को मिलेगा रोजगार
परिजनों ने दोनों का सम्मान किया। मनीष ने बताया कि इसके लिए राली चौहान गांव में किला रोड पर फैक्ट्री लगाई जाएगी। अगले महीने से फैक्ट्री का निर्माण शुरू हो जाएगा। करीब आठ महीने में फैक्ट्री का काम पूरा हो जाएगा और साथ ही मशीनें भी लग जाएंगी। नवंबर तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
Nov 18, 2024, 09:00 IST
आलू पाउडर उत्पादन की फैक्ट्री लगाने के लिए सुरेंद्र फूड्स और नीदरलैंड की कंपनी किरेम्को फूड प्रोसेसिंग के बीच दो दिन पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में करार हुआ था। रविवार को कंपनी के नीदरलैंड के निदेशक पॉल जे एस्टर लेकन और भारत की प्रतिनिधि भावना विश्वनाथन बागपत रोड स्थित उद्यमी मनीष प्रताप के आवास पर पहुंचे। यहां उन्हें करार पत्र सौंपा गया।READ ALSO:-मेरठ : दर्दनाक हादसे में चाचा और दो भतीजियों की मौत, गन्ने की ट्रॉली से टकराने के बाद संतुलन बिगड़ने पर ट्रक ने मारी टक्कर
किला रोड पर लगेगी फैक्ट्री
परिजनों ने दोनों का सम्मान किया। मनीष ने बताया कि इसके लिए किला रोड पर राली चौहान गांव में फैक्ट्री लगाई जाएगी। अगले महीने से फैक्ट्री का निर्माण शुरू हो जाएगा। करीब आठ महीने में फैक्ट्री का काम पूरा हो जाएगा और साथ ही मशीनें भी लगाई जाएंगी।
परिजनों ने दोनों का सम्मान किया। मनीष ने बताया कि इसके लिए किला रोड पर राली चौहान गांव में फैक्ट्री लगाई जाएगी। अगले महीने से फैक्ट्री का निर्माण शुरू हो जाएगा। करीब आठ महीने में फैक्ट्री का काम पूरा हो जाएगा और साथ ही मशीनें भी लगाई जाएंगी।
नवंबर तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें करीब 150 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा, जबकि आलू उपलब्ध कराने वाले लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। करन प्रताप, अर्जुन प्रताप और कुंवर प्रताप मौजूद रहे।