मेरठ : दर्दनाक हादसे में चाचा और दो भतीजियों की मौत, गन्ने की ट्रॉली से टकराने के बाद संतुलन बिगड़ने पर ट्रक ने मारी टक्कर

मेरठ में एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसा सरूरपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब सात बजे हुआ।
 | 
MRT
मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल गेट के पास सड़क पर वहां खड़ा गन्ना लदा ट्रक से बाइक सवारों की टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद तीनों सड़क पर गिर गए। सामने से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार चाचा और उनकी दो भतीजियों की मौके पर ही मौत हो गई।READ ALSO:-सहारनपुर : महिला बनकर करते थे ऐसे अश्लील इशारे, रुक ​​जाती गाड़ियां, फिर करते थे लूट की वारदात; जानें पूरी कहानी

 

बाइक ने पीछे से मारी टक्कर
बताया गया कि दबथुवा के रतनगढ़ी गांव निवासी 42 वर्षीय सुनील पुत्र रामस्वरूप रविवार शाम अपनी भतीजियों 19 वर्षीय उपासना पुत्री गजेंद्र और 22 वर्षीय मनीषा पुत्री देवेंद्र के साथ बागपत के दादरी गांव में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक करनावल गेट के पास पहुंची तो वहां खड़ा गन्ना लदा ट्रक से उनकी बाइक पीछे से टकरा गई।

 

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
बाइक के ट्रॉली से टकराने के बाद तीनों सड़क पर गिर गए। उसी समय सरधना की ओर से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद जाम लग गया। हादसे की खबर गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई। ग्रामीणों ने आर्थिक मदद की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।