सहारनपुर : महिला बनकर करते थे ऐसे अश्लील इशारे, रुक ​​जाती गाड़ियां, फिर करते थे लूट की वारदात; जानें पूरी कहानी

 सहारनपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो महिलाओं के वेश में ड्राइवरों से लूटपाट और हत्या करता था। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों से पूछताछ में करीब एक दर्जन वारदातों का खुलासा किया है।
 | 
SAHARANPUR
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं के कपड़े पहनकर हाईवे पर लूटपाट करते थे. ये बदमाश वाहन चालकों को अश्लील इशारे करते थे और जैसे ही वाहन इनके पास रुकता था तो ये चालक के साथ मारपीट कर उसे लूट लेते थे और मौके से फरार हो जाते थे। इस दौरान ये बदमाश हत्या करने से भी नहीं चूकते थे। READ ALSO:-UP : हनीट्रैप गिरोह बेनकाब, व्यापारियों से शारीरिक संबंध के बना लेती थी वीडियो, गिरोह के महिला समेत तीन सदस्य गिरफ्तार

 

पुलिस को लगातार इस गिरोह के बारे में शिकायतें मिल रही थीं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन चारों बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया और इस गिरोह का पर्दाफाश किया।  

 

बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये बदमाश महिलाओं के कपड़े पहनकर और मेकअप करके हाईवे पर खड़े रहते थे। इस दौरान ये बदमाश टॉर्च की रोशनी देकर राहगीरों और वाहन चालकों को अश्लील इशारे करते थे और फिर उन्हें शारीरिक संबंध बनाने का लालच देकर सुनसान जगह पर ले जाते और लूटपाट करते थे. इसी साल फरवरी महीने में इन बदमाशों ने सहारनपुर निवासी ट्रक चालक वसीम की हत्या कर दी थी। आरोपी वसीम को सेक्स करने के बहाने गन्ने के खेत में ले गए और लूटपाट करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 

 

आरोपियों के पास मृतक वसीम का पहचान पत्र मिला है 
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान होने के बाद उनके कब्जे से वसीम से लूटी गई नकदी और कुछ पहचान पत्र बरामद हुए हैं। सहारनपुर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का सरगना जुल्फान है। जबकि उसके साथ गिरफ्तार परवेज, मुसाहिब और सोनू उसके गुर्गे हैं। पुलिस के मुताबिक 5 फरवरी की रात इन बदमाशों ने ट्रक चालक वसीम को अजय और मन्नत ढाबे के बीच महिलाओं के कपड़े पहनाकर मौज-मस्ती के बहाने बहला-फुसलाकर ले गए थे और इस वारदात को अंजाम दिया था। 

 

बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूल की हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से ही पुलिस टीमें इन अपराधियों की तलाश में लगी थीं। इस दौरान पता चला कि वसीम की हत्या के अलावा इन अपराधियों ने कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है। इन बदमाशों की पहचान होने और सटीक इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें ढमोला नदी के पास घेर लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वारदातें कबूल की हैं। अब पुलिस उनसे हाईवे पर हुई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।