मेरठ : रावण दहन से पहले पुलिस ने पुतले को नीचे गिराकर फाड़ा, स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, कैंट विधायक से करेंगे शिकायत

दशहरे के मौके पर जगह-जगह रावण के पुतले जलाए जाते हैं। लेकिन मेरठ कैंट इलाके के जामुन मोहल्ले में बिना इजाजत रावण का पुतला जलाया जा रहा था, तो पुलिस ने उसे गिरा कर फाड़ दिया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे बड़ी संख्या में एकत्र हो गए।
 
मेरठ के लालकुर्ती के जामुन मोहल्ले में दशहरा पर्व पर बिना अनुमति के रावण का पुतला दहन करने से पुलिस ने रोक दिया। लालकुर्ती के जामुन मोहल्ले में लोगों द्वारा लगाए गए 15 फीट के रावण के पुतले को पुलिस ने गिराकर फाड़ दिया। जिसके बाद मोहल्ले के गुस्साए लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। READ ALSO:-बिजनौर : चांदपुर में रामलीला देखकर घर लौट रही महिला की मौत, महिलाओं से भरे टेंपो में कार ने पीछे से मारी टक्कर....

 

मेरठ के लालकुर्ती के जामुन मोहल्ले में लोगों ने चंदा एकत्र कर 15 फीट का रावण और 5 फीट का मेघनाद का पुतला खड़ा किया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिना अनुमति के रावण का पुतला दहन करने से मना कर दिया। 

 

जब लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने दोनों पुतलों को गिराकर फाड़ दिया। जिसके बाद वहां मौजूद बच्चों और महिलाओं ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। महिलाओं ने पुलिस पर इलाके में सट्टा और अवैध शराब का कारोबार चलाने का भी आरोप लगाया। 

 

इसके बाद पुलिस ने लालकुर्ती छोटा बाजार में लोगों द्वारा लगाए गए 10 फीट के रावण के पुतले को भी गिराकर फाड़ दिया। जिससे वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने बिना अनुमति के लोगों को रावण का पुतला जलाने से साफ मना कर दिया।

 

रामलीला मैदान में उमड़ी भीड़, 
भीड़ ने लोहे की बैरिकेडिंग हटाकर मंच के पास जाने का प्रयास किया। भीड़ को उग्र होता देख आरपीएफ ने व्यवस्था संभाली। वहीं, सड़क पर भी भीड़ बेकाबू रही। एएसपी अंतरिक्ष जैन और टीपी नगर पुलिस ने सड़क पर आकर मोर्चा संभाला। रावण का पुतला दहन होने के बाद आरपीएफ और थाना पुलिस ने लोगों को रोककर रामलीला मैदान से बाहर किया।

 

शास्त्रीनगर ब्लॉक में लगा दशहरा मेला
शास्त्रीनगर पुराना ब्लॉक में पारंपरिक दशहरा मेला लगा। रात में 43 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। लोगों ने आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। मंच पर मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, रवींद्र भड़ाना मौजूद रहे. संयोजक डॉ. विनय गुप्ता, अध्यक्ष संजीव शर्मा, महासचिव नरेंद्र राष्ट्रवादी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सचदेवा, पंकज कतीरा ठाकुर कुलदीप तोमर, राजेश निगम मौजूद रहे।