मेरठ : 50 लाख की डकैती करने वालों से पुलिस की मुठभेड़, दिल्ली के छेनू पहलवान गैंग का शूटर पैर में गोली लगने से घायल
मेरठ में यार्न कारोबारी के घर से 50 लाख रुपये की लूट के तीन आरोपियों को रविवार रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से एक गोली लगने से घायल हो गया। 21 अगस्त को लोहिया नगर की जाकिर कॉलोनी के उमर गार्डन में सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार यार्न कारोबारी के घर में घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूटपाट की थी।
Aug 26, 2024, 16:03 IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ मैं धागा व्यापारी से लूट में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस एक आरोपी मजहर को लेकर छिपे हुए जेवरात बरामद करने गई तो उसने पुलिस पर तमंचे से हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मजहर के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। READ ALSO:-बिजनौर : शिक्षिका ने छात्रों के माथे से पोंछवाया तिलक, छात्रों ने बोले तिलक लगाने पर मैडम मारती हैं, की चोटी काटने की बात, BSA ने किया सस्पेंड
पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से लूट में लूटे गए 90 हजार रुपये नकद, जेवरात, एक बाइक और तीन तमंचे बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों में लूट का मास्टरमाइंड जकी भी शामिल है। वह धागा व्यापारी के यहां कुली का काम करता था, जबकि घायल मजहर दिल्ली के छेनू पहलवान गैंग का शूटर है। लूट में शामिल पांच और लोग अभी फरार हैं। पुलिस अभी उनकी तलाश कर रही है।
इनमें से एक बदमाश धागा ढोने का काम करता था
पुलिस ने लूट की योजना बनाने वाले तोपचीवाड़ा निवासी मोहम्मद सफी के बेटे जकी को गिरफ्तार किया है। वह शादाब के यहां से ई-रिक्शा में धागा लेकर आता था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसी मोहल्ले के शाकिर शेख के बेटे सरफराज और छेनू गैंग के शूटर मजहर पुत्र मोहसिन निवासी बनियापाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मजहर ने बताया कि उसने जेवर बाजौत पुलिया के पास छिपा रखे थे। पुलिस उसे बाजौत पुलिया के पास ले गई।
पुलिस ने लूट की योजना बनाने वाले तोपचीवाड़ा निवासी मोहम्मद सफी के बेटे जकी को गिरफ्तार किया है। वह शादाब के यहां से ई-रिक्शा में धागा लेकर आता था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसी मोहल्ले के शाकिर शेख के बेटे सरफराज और छेनू गैंग के शूटर मजहर पुत्र मोहसिन निवासी बनियापाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मजहर ने बताया कि उसने जेवर बाजौत पुलिया के पास छिपा रखे थे। पुलिस उसे बाजौत पुलिया के पास ले गई।
मजहर ने पुलिस पर फायरिंग की
एसएसपी ने बताया कि मजहर ने पहले से छिपाकर रखी गई पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी मुठभेड़ में मजहर के पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों से लूटी गई नकदी और जेवर बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लूट में शामिल इमरान और असलम की तलाश की जा रही है। इनके साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे। दोनों के पकड़े जाने के बाद उनकी पहचान हो सकेगी।
एसएसपी ने बताया कि मजहर ने पहले से छिपाकर रखी गई पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी मुठभेड़ में मजहर के पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों से लूटी गई नकदी और जेवर बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लूट में शामिल इमरान और असलम की तलाश की जा रही है। इनके साथ तीन अन्य लोग भी शामिल थे। दोनों के पकड़े जाने के बाद उनकी पहचान हो सकेगी।