मेरठ: BJP का पटका पहने दारोगा की फोटो वायरल, अरुण गोविल के कार्यक्रम में थी ड्यूटी, निलंबित दारोगा ने BJP सदस्यों पर दर्ज कराया केस
BJP का पटका पहनने और उसके पक्ष में प्रचार करने के मामले में प्रसारित वीडियो के आधार पर SSP ने टीपी नगर के दरोगा को निलंबित कर दिया है, जबकि सिपाही को क्लीन चिट दे दी गई है। मामले की जांच CO ब्रह्मपुरी को सौंपी गई है। तीन दिन पहले BJP के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल वोट मांगने के लिए दिल्ली रोड पर प्रचार कर रहे थे।
Apr 11, 2024, 11:23 IST
मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के दरोगा हरीश गंगवार का BJP का पटका पहने और BJP के पक्ष में चुनाव करते एक फोटो वायरल हुआ है। फोटो में दरोगा हरीश गंगवार कुछ भाजपाइयों के साथ नजर आ रहे हैं। दरोगा के गले में BJP का पटका भी डला है। किसी ने यह फोटो खींचा और वायरल कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद SSP रोहित सिंह सजवाण ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दरोगा का कहना है कि उसके गले में जबरन BJP का पटका डाला गया। वो ड्यूटी पर था कोई प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर रहा था। इसके बाद दरोगा ने भाजपाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया है।READ ALSO:-पाकिस्तान में है 'वैष्णो देवी' जैसा मंदिर, रास्ता है अमरनाथ से भी कठिन, दुनिया भर से आते हैं श्रद्धालु दर्शन के लिए, देखें Video
बता दें कि मेरठ से BJP ने अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है। दिल्ली रोड पर तीन दिन पहले BJP के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल वोट मांगने के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान दारोगा हरीश कुमार गंगावार और सिपाही हरिओम ड्यूटी कर रहे थे। दोनों ही ईरा माल चौकी पर बैठे हुए थे। बताया जाता है कि BJP के कार्यकर्ताओं ने उनके गले में पटका डाल दिया। इसके बाद दारोगा व सिपाही के हाथ में BJP प्रत्याशी का पंफ्लेट देकर लोगों से उनके पक्ष में वोट मांगने को कहा।
राहगीरों को बांटे पंफलेट
दारोगा व सिपाही ने कई राहगीरों को BJP प्रत्याशी का पंफलेट दे दिए। दारोगा और सिपाही का यह फोटो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था।
दारोगा व सिपाही ने कई राहगीरों को BJP प्रत्याशी का पंफलेट दे दिए। दारोगा और सिपाही का यह फोटो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था।
चुनाव आयोग के इस मामले पर संज्ञान लेने के बाद SSP रोहित सिंह सजवाण ने दारोगा हरीश गंगवार को निलंबित कर दिया, जबकि सिपाही को क्लीनचिट दे दी गई। इस प्रकरण की जांच CO ब्रह्मपुरी संतोष कुमार को दी गई है, जो अपनी रिपोर्ट कप्तान के समक्ष पेश करेंगे।
SSP रोहित सजवाण ने कहा कि वीडियो के आधार पर दारोगा की लापरवाही उजागर हुई है। इसलिए उस पर कार्रवाई की गई।