मेरठ : अब करें बिजली का बिल जीरो...PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं, जल्दी इस तरह से करें आवेदन

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर आप अपने घर का बिजली बिल जीरो कर सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार सोलर पैनल एनर्जी सिस्टम लगाने पर सब्सिडी दे रही है। एक किलोवाट के कनेक्शन पर 35 हजार रुपये और 10 किलोवाट तक के कनेक्शन पर डेढ़ लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।
 
प्रधानमंत्री सूर्या फ्री बिजली योजना का लाभ उठाकर आप अपने घर का बिजली बिल जीरो कर सकते हैं। इस योजना को लेकर मंगलवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। READ ALSO:-मेरठ-लखनऊ के बीच इसी महीने में 31अगस्त से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस; जानिए ट्रेन का शेड्यूल और किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी?

 

कार्यशाला का उद्घाटन सांसद अरुण गोविल और राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने किया। नेडा के परियोजना अधिकारी प्रमोद भूषण शर्मा और लखनऊ से आए मयंक ने लोगों को योजना की पूरी जानकारी दी। बताया गया कि इस योजना के लिए मेरठ जिले के 22 हजार 460 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। 

 

 

वहीं सरकार की ओर से 35 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं 10 किलोवाट तक के कनेक्शन पर डेढ़ लाख रुपये तक की सब्सिडी है। इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाधिकारी दीपक मीना, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल मौजूद रहे।

 

ऐसे कर सकतें हैं आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जब आप आवेदन करेंगे तो आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। मोबाइल नंबर फीड करने के बाद एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आप आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, बैंक पासबुक, चार पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि अपलोड करने होंगे।