मेरठ-लखनऊ के बीच इसी महीने में 31अगस्त से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस; जानिए ट्रेन का शेड्यूल और किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी?

वंदे भारत एक्सप्रेस इसी महीने 31 अगस्त से मेरठ और लखनऊ के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर एक बजे वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जानिए ट्रेन का शेड्यूल और किन स्टेशनों पर रुकेगी। अब लोगों को प्रदेश की राजधानी जाने के लिए हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा मिलेगी। उम्मीद है कि मेरठ से वाराणसी के लिए हाई स्पीड ट्रेन की मांग भी जल्द पूरी होगी।
 | 
vande bharat train MEERUT
उत्तर प्रदेश के मेरठ से 31 अगस्त को मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है, जिसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर एक बजे वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ट्रेन के संचालन से लोगों को मेरठ से लखनऊ जाने के लिए एक और बेहतर विकल्प मिल जाएगा। READ ALSO:-UP : महाकुंभ से पहले उत्तर प्रदेश को मिलेगी एक और एक्सप्रेसवे की सौगात, 12 जिलों में आपकी गाड़ी जल्दी ही नॉन-स्टॉप फर्राटा भरेगी

 

सब से खास बात यह है कि ट्रेन सुबह लखनऊ के लिए चलेगी। बुधवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रशासन कर्नल विक्रम सिंह राणा मेरठ सिटी स्टेशन आ रहे हैं। वह ट्रेन के संचालन के लिए जरूरी सुविधाओं का जायजा लेंगे और उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। 

 

लंबे समय से मेरठ और लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए प्रयास कर रहे राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बताया कि ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। जिलाधिकारी दीपक मीना ने बताया कि 31 तारीख को मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन के संचालन की सूचना है। इसके मद्देनजर मैं तैयारियों का जायजा लेने सिटी स्टेशन जाऊंगा। बता दें कि पिछले महीने सिटी स्टेशन के यार्ड का विद्युतीकरण कार्य हुआ था। चूंकि वंदे भारत ट्रेन मेरठ से बनकर चलेगी, इसलिए इसका रखरखाव भी यहीं होगा।

 Image

1986 से चलना शुरू हुई थी नौचंदी एक्सप्रेस
मेरठ से लखनऊ जाने वाली एकमात्र स्लीपर श्रेणी की ट्रेन नौचंदी एक्सप्रेस है। 1986 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई ने इस ट्रेन का संचालन किया था। अब यह ट्रेन सहारनपुर से लखनऊ होते हुए प्रयागराज तक चल रही है। उसके बाद 11 मार्च 2012 को राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ। पिछले कई सालों से यात्री और जनप्रतिनिधि मेरठ सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन करते आ रहे हैं।

 

सेमी हाईस्पीड ट्रेन के संचालन से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। इससे पहले आनंद विहार से मेरठ होते हुए देहरादून तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन 25 मई 2023 से शुरू हुआ था, तब मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की थी। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया था कि इस मांग पर विचार किया जाएगा।

 

राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी लगातार इस मांग को उठाते रहे। सांसद अरुण गोविल का कहना है कि मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से मेरठवासियों का प्रदेश की राजधानी तक पहुंचना जल्द संभव हो सकेगा। केंद्र सरकार का यह कदम मेरठ के लिए अच्छी पहल है।

KINATIC 

पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि रेल मंत्री ने उनसे किया वादा पूरा किया। परिवहन के क्षेत्र में विकास की एक और कड़ी जुड़ गई है। राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने मेरठ की वर्षों पुरानी मांग पूरी कर दी। अब लोगों को प्रदेश की राजधानी तक जाने के लिए हाई स्पीड ट्रेन उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि मेरठ से वाराणसी तक हाई स्पीड ट्रेन की मांग भी जल्द पूरी होगी।

 whatsapp gif

वंदे भारत ट्रेनका शेड्यूल
यह मेरठ से सुबह 6:35 बजे रवाना होगी, 8:35 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी, पांच मिनट के ठहराव के बाद 9:56 बजे बरेली और 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। एक घंटे रुकने के बाद 2:45 बजे मेरठ के लिए रवाना होगी। आलम नगर से 3:10 बजे चलकर यह ट्रेन शाम 6:02 बजे बरेली, 7:32 बजे मुरादाबाद और रात 10 बजे मेरठ पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 459 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज मुरादाबाद, बरेली और आलम नगर में होगा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।