मेरठ : कैश नहीं है, कोई बात नहीं, अब इस यूनिक कार्ड से कर सकेंगे इलेक्ट्रिक बस में यात्रा.... 

डिजिटल इंडिया के तहत अब आप एक यूनिक कार्ड के जरिए उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर में इलेक्ट्रिक बस में सफर कर सकेंगे। जिसके लिए आपको सिर्फ रिचार्ज कराना होगा। 
 
इस ज़माने के बदलते दौर में देखा जा रहा है कि लोग डिजिटल कार्ड से पेमेंट करने समेत कई तरह की शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं। अब ऐसा ही नजारा आपको उत्तर प्रदेश निदेशालय द्वारा संचालित सभी इलेक्ट्रिक बसों में देखने को मिलेगा। जिसमें आपको कैश से नहीं बल्कि कार्ड स्वाइप करके सफर का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।READ ALSO:-मेरठ : चार हाथ और चार पैर वाला अनोखा बच्चा, बड़े हॉस्पिटल्स ने खड़े किए हाथ, 60 हजार डिलीवरी में आता है एक ऐसा केस....

 

मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने इस डिजिटल कार्ड का उद्घाटन करते हुए इस अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट को हर कोई बेहतर माध्यम मानता है। ऐसे में अब उन्हें इलेक्ट्रिक बस में सफर के दौरान भी यह अनोखा कार्ड मिलेगा। इसलिए वह इससे यात्रा करना बेहतर समझेंगे।

 

इस पर मिलेगा 10% डिस्काउंट
मेरठ एआरएम फाइनेंस मुकेश अग्रवाल ने बताया कि जो भी यात्री इस कार्ड से यात्रा करेगा। उन्हें हर ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को जागरूक करने के लिए सभी बसों में इसके स्टीकर लगाए जा रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक लोग प्रेरित होकर इन करों का उपयोग करना शुरू करें और डिजिटल क्रांति की ओर एक और कदम बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्ड के माध्यम से न केवल मेरठ बल्कि उन सभी 14 शहरों में जहां वर्तमान में इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रही हैं। इस प्रोग्राम का लाभ उठाकर यात्री उन सभी शहरों से संपर्क कर सकेंगे।

 

इस तरह आपको कार्ड मिल जाएगा
एआरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि जो भी यात्री इलेक्ट्रिक बस में सफर करना चाहते हैं। वह इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वे इस कार्ड को सभी संबंधित इलेक्ट्रिक बसों के कंडक्टरों से मुफ्त में खरीद सकते हैं। इसके बाद उन्हें 100 रुपये का रिचार्ज कराना अनिवार्य है। उसके बाद इस कार्ड पर 50 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक का रिचार्ज किया जा सकता है। जो यात्री इस कार्ड को रिचार्ज कराएंगे। फिर वो यात्री कार्ड स्वाइप करके आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।