मेरठ : मदरसे की नाबालिग छात्रा से 3 लोगों ने किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो, पीड़िता ने परिजनों के साथ लगाई SSP से न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रही है, लेकिन फिर भी अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं और महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं।
Nov 16, 2024, 21:11 IST
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रही है, लेकिन फिर भी बेखौफ अपराधी लगातार अपराध कर महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मेरठ में सामने आया है जहां मदरसे में पढ़ने वाली 14 साल की बच्ची के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया। READ ALSO:-बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी, जूना अखाड़े के आचार्य ने सरकारी आयोग का अध्यक्ष बनाने का झांसा दिया
इतना ही नहीं ये लोग नाबालिग बच्ची को धमकाते रहे कि अगर घटना की जानकारी किसी को दी तो उसे जान से मार देंगे। जहां पीड़िता के परिजनों ने थाने में न्याय की गुहार भी लगाई, लेकिन वहां भी पीड़िता के परिजनों को न्याय नहीं मिला, जिसके चलते पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल मामला मेरठ के देहात क्षेत्र के थाना जानी क्षेत्र का है। जहां 14 साल की नाबालिग बच्ची मदरसे में पढ़ने जाती थी। आरोप है कि इलाके में ही रहने वाले 3 लोगों ने इस नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इतना ही नहीं नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वालों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और उस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बार-बार नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने लगे। जब पीड़िता की तबीयत खराब हुई तो उसने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। जिससे तंग आकर परिजनों ने थाने में न्याय की गुहार लगाई।
परिजनों का आरोप है कि थाने में बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा उन्हें न्याय नहीं दिया गया है, जिसके चलते उन्होंने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले लोग लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और जब पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसएसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची तो उसके बाद भी आरोपियों द्वारा पीड़िता का पीछा किया गया। वहीं पीड़िता को आला अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।