बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी, जूना अखाड़े के आचार्य ने सरकारी आयोग का अध्यक्ष बनाने का झांसा दिया

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जगदीश पाटनी से 25 लाख की ठगी की गई। सरकार में उच्च पद और एक आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का पद दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लिए गए। मामले में जूना अखाड़े के आचार्य समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 | 
Bollywood actress Disha Patni'
अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता व रिटायर्ड सीओ जगदीश सिंह पाटनी को एक आयोग का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनवाने का झांसा देकर 25 लाख रुपये ठग लिए गए। पद न मिलने पर रुपये मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। जूना अखाड़ा ऋषिकेश के एक आचार्य पर भी आरोप है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में फिर बनेगी विद्यालय प्रबंध समिति, 50% सदस्य होंगी महिलाएं

 

चौपुला निवासी जगदीश पाटनी ने बताया कि वह प्रेमनगर क्षेत्र में हार्टमैन कॉलेज के पास रहने वाले शिवेंद्र प्रताप सिंह को जानते हैं। शिवेंद्र ने उन्हें उत्तमनगर दिल्ली निवासी दिवाकर गर्ग व जूना अखाड़ा ऋषिकेश के आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया और बताया कि दोनों के अच्छे राजनीतिक संबंध हैं। ये लोग उन्हें सरकार या किसी आयोग में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद दिलवा देंगे। 

 

पांच किस्तों में उनसे 25 लाख रुपये ऐंठ लिए 
आरोपियों की बातों पर विश्वास कर उन्होंने पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने खुद को ओएसडी बताकर हिमांशु से मुलाकात कराई। हिमांशु ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। 5 अप्रैल को दिवाकर ने अपनी पत्नी प्रीति गर्ग के खाते में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस तरह आरोपियों ने उनसे पांच किस्तों में 25 लाख रुपये ऐंठ लिए और जल्द काम होने का भरोसा दिलाते रहे। 

 

आरोपियों ने शुरुआत में भरोसा दिलाया कि कार्य प्रगति पर है। यहां तक ​​कि एक व्यक्ति को ओएसडी हिमांशु बताकर उनसे मिलवाया भी। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं किया। इस मामले में उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 5 लाख रुपये नकद ले लिए। 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। पैसे वापस न करने पर धमकी दी और और पैसों की मांग की। पैसे वापस करने का वादा करने के बाद धमकाया। 

 

तीन महीने में काम न होने पर पैसों पर लगे ब्याज को वापस करने का वादा किया गया। पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी और रंगदारी मांगने लगे। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनका पैसा वापस मिल सके और अन्य लोग इस तरह की ठगी का शिकार न हों। 

 KINATIC

रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच शुरू
बरेली पुलिस ने शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग, आचार्य जयप्रकाश और ओएसडी हिमांशु के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और जालसाजी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।