मेरठ: रोहित हत्याकांड के बाद बवाल, प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, 100 पुलिसकर्मी और PAC तैनात, स्कूल-कॉलेज बंद
मेरठ के मवाना में पॉलीथिन न देने पर बस अड्डे पर रोहित की चाकू से गोदकर हत्या की थी। सोमवार को युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद आया तो लोग आक्रोशित हो गए। सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने दो आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार किए हैं। लेकिन मुआवजे को लेकर हंगामा हो गया। मंत्री दिनेश खटीक मृतक परिवार से मिलने पहुंचे।
Updated: Aug 5, 2024, 15:55 IST
रोहित हत्याकांड के बाद तनाव का माहौल है। युवक का शव सड़क पर रखा है और नारेबाजी हो रही है। मौके पर पहुंचे राज्यमंत्री और स्थानीय भाजपा विधायक दिनेश खटीक की पुलिस से नोकझोंक हुई। विधायक ने कहा- अभी तक हत्यारों को भागने देने वाला डॉक्टर पकड़ा नहीं गया है। अभी तक उस डॉक्टर का अस्पताल भी सीज नहीं किया गया है। मैं खुद उन्हें पकड़ने जा रहा हूं। READ ALSO:-बिजनौर : नूरपुर में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण के विरोध को लेकर सपा MLA और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष में ठनी, विधायक राम अवतार सैनी बैठे धरने पर
इसके बाद जैसे ही वह अपने जवानों के साथ आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। एसपी ग्रामीण और पुलिस उन्हें रोकती रही लेकिन मंत्री नहीं रुके। मंत्री ने कहा कि ऐसे अपराधियों को पनाह देने वाले अब तक क्यों नहीं पकड़े गए। मैं खुद शव लेकर उस अपराधी के घर जाऊंगा। शव रखकर सड़क जाम करूंगा। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तब तक वहीं बैठा रहूंगा। और अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो मैं खुद उन्हें गिरफ्तार करूंगा, जो कि पुलिस कभी सोच भी नहीं सकती।
एडीएम वित्त और एसपी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने को कहा तो एसपी ग्रामीण ने बिगड़ते माहौल का हवाला देते हुए लाचारी जताई। इस पर राज्यमंत्री और एसपी ग्रामीण के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
हंगामे के बीच बाजार बंद रहा। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है। एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज बंद करा दिए गए हैं। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। चार थानों की करीब 100 पुलिस और आसपास के जवानों को इलाके में तैनात किया गया है। एसपी क्राइम, एडीएम सिटी मौके पर मौजूद हैं।
चाकू घोंपकर की गई थी हत्या
गांव ढिकौली निवासी रोहित की रविवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। लोगों ने मौके से ही एक युवक को चाकू सहित पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।रोहित के पिता ने गांव बहोदरपुर निवासी फारुख, उसके छोटे भाई गुलाब पुत्रगण हामिद निवासी बहोदरपुर, समीर पुत्र इमरान, फैजान उर्फ दुबाज पुत्र डा. नजर निवासी मवाना, तरुण पुत्र नरेंद्र निवासी गांव अटोरा, डा. फरहीम व दो अज्ञात के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गांव ढिकौली निवासी रोहित की रविवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। लोगों ने मौके से ही एक युवक को चाकू सहित पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।रोहित के पिता ने गांव बहोदरपुर निवासी फारुख, उसके छोटे भाई गुलाब पुत्रगण हामिद निवासी बहोदरपुर, समीर पुत्र इमरान, फैजान उर्फ दुबाज पुत्र डा. नजर निवासी मवाना, तरुण पुत्र नरेंद्र निवासी गांव अटोरा, डा. फरहीम व दो अज्ञात के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।